नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 2 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अन्तर्गत निगम विद्यालयों में स्लोगन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
लोगों को जागरूक भी किया गया
इसके अलावा रैलियों के माध्यम से एकल प्रयोग प्लास्टिक का मानव स्वास्थ्य और वातावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया. इन रैलियों में स्कूली बच्चों ने लोगों से पॉलीथीन बैग्स का प्रयोग ना करके कपड़े और जूट से बने थैलों का प्रयोग करने की अपील की.
इसके अलावा निगम विद्यालय में पेरेन्टस् टीचर मीटिंग में स्कूली बच्चों औरउनके अभिभावकों को जल संरक्षण, वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का संदेश भी दिया.
'नन्हें प्रयत्न‘ निश्चित रूप से कारगर साबित होंगे'
अपर आयुक्त, अल्का शर्मा ने बताया निगम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे बढ़चढ़ कर निगम की तरफ से चलाई जा रही मुहिम में अपना योगदान दे रहें हैं. उन्होंने बताया कि निगम विद्यालयों के बच्चों द्वारा रैली निकालकर स्थानीय लोगों से क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने में अपना योगदान देने की अपील भी की जा रही है. अल्का शर्मा ने कहा कि समाजिक विकास की दिशा में ये 'नन्हें प्रयत्न‘ निश्चित रूप से कारगर साबित होंगे.