नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 8 वर्षों से दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम कर रहे 8 कर्मचारियों को स्थाई कर दिया गया है. ईडीएमसी की महापौर अंजू कमलकांत ने शिक्षा विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाईकरण का नियुक्ति पत्र दिया.
1998 से निगम में कार्यरत हैं कर्मचारी
इस मौके पर अपर आयुक्त अलका शर्मा, अपर शिक्षा निदेशक सीमा शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. महापौर अंजू कमलकांत ने बताया कि जिन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, वे 1998 से निगम में कार्यरत हैं.
मेयर ने बताया कि कर्मचारियों को चरणबद्ध ढंग से नियमितीकरण के नीति के तहत स्थाई किया जा रहा है. इन्हें 1 अप्रैल 2006 से स्थाई माना जाएगा. अंजू कमलकांत ने कहा कि निगम अपने कर्मचारियों के हितों और कल्याण के प्रति संकल्प वध है. इस अवसर पर लाभार्थियों ने मेयर और पूर्वी दिल्ली नगर निगम का धन्यवाद किया.