ETV Bharat / city

वेतन नहीं मिलने से नाराज डाॅक्टरों की हड़ताल, निगमायुक्त ने की काम पर लौटने की अपील - Resident Doctor

स्वामी दयानंद अस्पताल के हड़ताली डाॅक्टरों से पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने निगमायुक्त ने जल्द से जल्द काम पर लौटने की अपील की है.

वेतन नहीं मिलने से हड़ताल पर डाॅक्टर
वेतन नहीं मिलने से हड़ताल पर डाॅक्टर
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 1:13 PM IST

नई दिल्ली: स्वामी दयानंद अस्पताल के डाॅक्टरों बीते एक जनवरी से बकाया वेतन ना मिलने से हड़ताल पर है. इन हड़ताली डाॅक्टरों में जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट तथा जनवरी माह में ज्वाइन करने वाले डीएनबी डाॅक्टर्स भी हड़ताल पर बैठे हैं. इसे लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने निगमायुक्त ने खेद व्यक्त किया है.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने निगमायुक्त विकास आनंद ने स्वामी दयानंद अस्पताल के हड़ताली डाॅक्टरों को जल्द से जल्द काम पर लौटने की अपील की है. साथ ही उन्हें आश्वासन भी दिया है कि हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने पर उन्हें 15 फरवरी तक एक माह का वेतन दे दिया जायेगा. इसके अलावा फरवरी और मार्च का वेतन भी समय पर रिलीज किया जायेगा.

वेतन नहीं मिलने से नाराज डाॅक्टरों की हड़ताल

निगमायुक्त विकास आनंद ने कहा कि पूर्वी निगम, फंड के अभाव में चुनौतीपूर्ण वातावरण में कार्य कर रहा है, ऐसे वक्त में हम सभी को साथ मिलकर इस स्थिति का सामना करना है, ताकि हम कम संसाधनों में बेहतर नागरिक सेवाएं मुहैया करवा सकें. विकास आनंद ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के द्वारा बेहतर रूप से निकाला जा सकता है और वे बातचीत के लिए सदैव उपस्थित हैं.

निगमायुक्त विकास आनंद ने कहा कि निगम अपने कर्मचारियों की जायज मांगों के प्रति संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि ये खेद का विषय है कि 22 जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट तथा डीएनबी डाॅक्टर्स जिन्होंने जनवरी माह में ज्वाइन किया है और उनकी सेवाओं को एक माह भी नहीं हुआ है, वो भी हड़ताल पर बैठे है और अपनी सेवाओं की पूर्ति के प्रति गैर जिम्मेदारी दिखा रहे हैं. निगमायुक्त ने कहा कि पूर्वी निगम ऐसे डाॅक्टर्स के रवैये के प्रति सख्त है और हड़ताल पर बैठे इन डाॅक्टर्स को गैरहाजिर ही माना जायेगा. निगमायुक्त ने कहा कि डाॅक्टर्स को आश्वासन दिया गया है कि फंड की उपलब्धता के आधार पर मई माह में उनके बकाये एरियर्स का भी भुगतान किया जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: स्वामी दयानंद अस्पताल के डाॅक्टरों बीते एक जनवरी से बकाया वेतन ना मिलने से हड़ताल पर है. इन हड़ताली डाॅक्टरों में जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट तथा जनवरी माह में ज्वाइन करने वाले डीएनबी डाॅक्टर्स भी हड़ताल पर बैठे हैं. इसे लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने निगमायुक्त ने खेद व्यक्त किया है.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने निगमायुक्त विकास आनंद ने स्वामी दयानंद अस्पताल के हड़ताली डाॅक्टरों को जल्द से जल्द काम पर लौटने की अपील की है. साथ ही उन्हें आश्वासन भी दिया है कि हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने पर उन्हें 15 फरवरी तक एक माह का वेतन दे दिया जायेगा. इसके अलावा फरवरी और मार्च का वेतन भी समय पर रिलीज किया जायेगा.

वेतन नहीं मिलने से नाराज डाॅक्टरों की हड़ताल

निगमायुक्त विकास आनंद ने कहा कि पूर्वी निगम, फंड के अभाव में चुनौतीपूर्ण वातावरण में कार्य कर रहा है, ऐसे वक्त में हम सभी को साथ मिलकर इस स्थिति का सामना करना है, ताकि हम कम संसाधनों में बेहतर नागरिक सेवाएं मुहैया करवा सकें. विकास आनंद ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के द्वारा बेहतर रूप से निकाला जा सकता है और वे बातचीत के लिए सदैव उपस्थित हैं.

निगमायुक्त विकास आनंद ने कहा कि निगम अपने कर्मचारियों की जायज मांगों के प्रति संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि ये खेद का विषय है कि 22 जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट तथा डीएनबी डाॅक्टर्स जिन्होंने जनवरी माह में ज्वाइन किया है और उनकी सेवाओं को एक माह भी नहीं हुआ है, वो भी हड़ताल पर बैठे है और अपनी सेवाओं की पूर्ति के प्रति गैर जिम्मेदारी दिखा रहे हैं. निगमायुक्त ने कहा कि पूर्वी निगम ऐसे डाॅक्टर्स के रवैये के प्रति सख्त है और हड़ताल पर बैठे इन डाॅक्टर्स को गैरहाजिर ही माना जायेगा. निगमायुक्त ने कहा कि डाॅक्टर्स को आश्वासन दिया गया है कि फंड की उपलब्धता के आधार पर मई माह में उनके बकाये एरियर्स का भी भुगतान किया जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.