ETV Bharat / city

थूक-चटनी के खेल में लूट जाता सबकुछ, गिरफ्तार मास्टमाइंड ने उगला राज

द्वारका AATS की टीम ने एक ऐसे गैंग को मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है जो चटनी की मदद से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी के पास से 5 लाख 88 हजार रुपये कैश और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और स्कूटी बरामद की गई है.

dwarka Aats arrest chatani gang mastermind
AATS ने एक चोर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:38 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका AATS की टीम ने एक ऐसे गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है, जो ठक-ठक गैंग की तरह वारदात करते थे. इस गिरोह का एक मेम्बर शर्ट पर पीछे चटनी थूककर निकल जाता. दूसरा आकर कहता शर्ट गन्दी है, जब तक वह शख्स अपनी शर्ट धोने अपनी गाड़ी/स्कूटी से दूर जाता, तब तक वो बैग निकालकर फरार हो जाते थे.

AATS ने एक चोर को किया गिरफ्तार


बिंदापुर थाना इलाके में इन्होंने ऐसे ही एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था और स्कूटी की डिग्गी से करीब 6 लाख कैश चोरी करके ले गए थे. मामले का खुलासा करते हुए एएटीएस की पुलिस टीम ने किशन नाम के इस मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 5 लाख 88 हजार कैश और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और स्कूटी भी बरामद कर ली गई है.


18 अगस्त को चोरी की वारदात आई थी सामने

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोंस ने बताया कि 18 अगस्त को बिंदापुर थाना इलाके में यह चोरी की बड़ी वारदात सामने आई थी. जिसमें चोरों को पकड़ने और चोरी किए गए कैश को बरामद करने के लिए एसीपी ऑपरेशन जोगेंद्र सिंह जून की देखरेख में एएटीएस इंस्पेक्टर रामकिशन, सब इंस्पेक्टर कमलेश, एएसआई रणधीर, हेड कॉन्स्टेबल जगत और कॉन्स्टेबल सोनू की टीम को लगाया गया था.

दूसरे साथी की तलाश जारी

पुलिस टीम ने वारदात वाली जगह से साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके तक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर इस वारदात में शामिल किशन को पकड़ने में कामयाबी पाई. वहीं पुलिस वारदात में शामिल किशन के दूसरे साथी की तलाश कर रही है. जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

नई दिल्ली: द्वारका AATS की टीम ने एक ऐसे गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है, जो ठक-ठक गैंग की तरह वारदात करते थे. इस गिरोह का एक मेम्बर शर्ट पर पीछे चटनी थूककर निकल जाता. दूसरा आकर कहता शर्ट गन्दी है, जब तक वह शख्स अपनी शर्ट धोने अपनी गाड़ी/स्कूटी से दूर जाता, तब तक वो बैग निकालकर फरार हो जाते थे.

AATS ने एक चोर को किया गिरफ्तार


बिंदापुर थाना इलाके में इन्होंने ऐसे ही एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था और स्कूटी की डिग्गी से करीब 6 लाख कैश चोरी करके ले गए थे. मामले का खुलासा करते हुए एएटीएस की पुलिस टीम ने किशन नाम के इस मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 5 लाख 88 हजार कैश और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और स्कूटी भी बरामद कर ली गई है.


18 अगस्त को चोरी की वारदात आई थी सामने

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोंस ने बताया कि 18 अगस्त को बिंदापुर थाना इलाके में यह चोरी की बड़ी वारदात सामने आई थी. जिसमें चोरों को पकड़ने और चोरी किए गए कैश को बरामद करने के लिए एसीपी ऑपरेशन जोगेंद्र सिंह जून की देखरेख में एएटीएस इंस्पेक्टर रामकिशन, सब इंस्पेक्टर कमलेश, एएसआई रणधीर, हेड कॉन्स्टेबल जगत और कॉन्स्टेबल सोनू की टीम को लगाया गया था.

दूसरे साथी की तलाश जारी

पुलिस टीम ने वारदात वाली जगह से साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके तक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर इस वारदात में शामिल किशन को पकड़ने में कामयाबी पाई. वहीं पुलिस वारदात में शामिल किशन के दूसरे साथी की तलाश कर रही है. जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.