नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जल्द वित्तीय सहायता देने की मांग को लेकर पत्र लिखा है. दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज ऐसे हैं, जिनका 100 फीसदी ग्रांट दिल्ली सरकार देती है.
वहीं पिछले कई महीनों से इन कॉलेजों को दिल्ली सरकार की ओर से कोई वित्तीय सहायता नहीं मिल रही है. वहीं डूटा ने इस मामले में सीएम से जरूरी कदम उठाने की मांग की है.
DUTA ने किया था प्रदर्शन
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर इससे पहले भी कई बार पत्र लिखा और विधानसभा के आगे प्रदर्शन भी किया था. वहीं इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव रे ने बताया कि दिल्ली सरकार से वित्तीय सहायता न मिलने के कारण कॉलेज के कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिल पा रहा है.
साथ ही शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक एरियर तक नहीं दिया गया है. ऐसे में उन्होंने सरकार से जल्द ही ग्रांट जारी करने की मांग की है. जिससे सभी कर्मचारियों को उनका वेतनमान और शिक्षकों को उनका एरियर दिया जा सके. बता दें कि डूटा नाइन कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार करने की भी सरकार से कई बार मांग कर चुका है.