नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मार्च महीने में बंद हुए कई मंदिर तो अनलॉक शुरू होने के साथ ही खुल गए थे. लेकिन उस दौरान जो मंदिर नहीं खुले थे, अब शिवरात्रि के त्यौहार को देखते हुए वो भी खुलने लगे हैं. दिलशाद कॉलोनी जी ब्लॉक का दुर्गा मंदिर ऐसा ही एक मंदिर है, जिसे चार महीने के बाद भक्तों के लिए खोला गया है.
'कोरोना को लेकर स्थिति खतरे से बाहर'
दिल्ली में कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए अब वो मंदिर भी खुलने लगे हैं, जो लॉकडाउन के दौरान बंद कर दिए गए थे और अनलॉक में भी नहीं खुले थे. दिलशाद कॉलोनी जी ब्लॉक का दुर्गा मंदिर समिति का कहना है कि शिवरात्रि को देखते हुए स्थानीय लोगों की मांग थी कि मंदिर को खोला जाए. क्योंकि अब कॉलोनी में भी कोरोना वायरस को लेकर स्थिति खतरे से बाहर है.
'सुरक्षा का है पूरा ध्यान'
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद मेहता का कहना कि भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है. मंदिर के बाहर साबुन और पानी का इंतजाम है ताकि भक्त हाथ धोकर अंदर जाएं. इसके अलावा मंदिर अंदर सेनेटाइजर का भी इंतजाम है.
इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के लिए मंदिर में गोल घेरे बनाएं गए हैं. साथ ही बिना मास्क लगाए किसी भी भक्त को अंदर जाने की इजाजत नहीं है. इन सब के पालन के लिए कई वॉलंटियर भी तैयार किए गए हैं.