नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते रुपयों की कमी से एक शख्स इतना परेशान हो गया कि उसने अपने ही परिचित के घर में ही चोरी कर ली. इसके बाद चोरी के गहने को उसने एक सुनार को बेच दिया. चांदनी महल पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को जौहरी सहित गिरफ्तार कर लिया है. जौहरी के पास से चोरी किया गया गहना बरामद हो गया है.
डीसीपी संजय भाटिया ने की मामले की पुष्टि
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार 17 जून को पुलिस को सूचना मिली. इस सूचना पर एसएचओ बिनोद सिंह की देखरेख में चौकी इंचार्ज पवन यादव की टीम ने जाल बिछाकर फाजिल रोड से जुबेर को पकड़ लिया.
पूछताछ के दौरान हौज काजी इलाके में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात जुबेर ने कबूल कर ली. उसने बताया कि मरियम के घर से उसने गहने चोरी किए हैं और उसे जैतपुर में रहने वाले एक जौहरी को बेचे हैं. इस बाबत हौज काजी थाने में एक मामला दर्ज किया गया था.
जौहरी से बरामद हुआ गहना
उसकी निशानदेही पर जैतपुर से रघुविंदर प्रसाद नामक जौहरी को पकड़ा गया. उसने आरोपी से सोने के गहने खरीदने की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि आधी कीमत पर उसने यह सोना खरीदा था. लगभग एक लाख रुपये कीमत के गहने उसके पास से बरामद कर लिए गए हैं. उसे गिरफ्तार कर जुबेर सहित हौज काजी पुलिस को सौंप दिया गया है.
आर्थिक तंगी के चलते की वारदात
पूछताछ में आरोपी जुबेर ने पुलिस को बताया कि वह लोनी का रहने वाला है. मरियम उसकी जानकार है. लॉकडाउन के चलते उसकी नौकरी चली गई थी. उसे अपने घर का तीन महीने का किराया देना था.
वह कर्ज लेकर किसी तरह अपने परिवार का गुजारा कर रहा था. लोग उसे रुपए लौटाने के लिए दबाव डाल रहे थे. उसे पता था की मरियम के पास गहने हैं. इसलिए वह उसके घर गया और 20 मई को चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया.