ETV Bharat / city

पैसों की कमी होने पर परिचित के घर से उड़ाए जेवर, जौहरी के साथ अरेस्ट - चांदनी महल पुलिस

दिल्ली पुलिस लगातार राज्य में शांति व्यवस्था कायम रखने में दिन रात जुटी रहती है. इसके साथ ही राज्य में आपराधिक वारदात ना हों इसके लिए भी पुलिस लगातार प्रयासरत रही है. इसी कड़ी में चांदनी महल पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को जौहरी सहित गिरफ्तार कर लिया है.

Due to lack of money person stole jewelry from his acquaintance house
परिचित के घर में चोरी करने पर युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 8:48 AM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते रुपयों की कमी से एक शख्स इतना परेशान हो गया कि उसने अपने ही परिचित के घर में ही चोरी कर ली. इसके बाद चोरी के गहने को उसने एक सुनार को बेच दिया. चांदनी महल पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को जौहरी सहित गिरफ्तार कर लिया है. जौहरी के पास से चोरी किया गया गहना बरामद हो गया है.

परिचित के घर में चोरी करने पर युवक गिरफ्तार

डीसीपी संजय भाटिया ने की मामले की पुष्टि

डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार 17 जून को पुलिस को सूचना मिली. इस सूचना पर एसएचओ बिनोद सिंह की देखरेख में चौकी इंचार्ज पवन यादव की टीम ने जाल बिछाकर फाजिल रोड से जुबेर को पकड़ लिया.

पूछताछ के दौरान हौज काजी इलाके में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात जुबेर ने कबूल कर ली. उसने बताया कि मरियम के घर से उसने गहने चोरी किए हैं और उसे जैतपुर में रहने वाले एक जौहरी को बेचे हैं. इस बाबत हौज काजी थाने में एक मामला दर्ज किया गया था.

जौहरी से बरामद हुआ गहना

उसकी निशानदेही पर जैतपुर से रघुविंदर प्रसाद नामक जौहरी को पकड़ा गया. उसने आरोपी से सोने के गहने खरीदने की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि आधी कीमत पर उसने यह सोना खरीदा था. लगभग एक लाख रुपये कीमत के गहने उसके पास से बरामद कर लिए गए हैं. उसे गिरफ्तार कर जुबेर सहित हौज काजी पुलिस को सौंप दिया गया है.

आर्थिक तंगी के चलते की वारदात

पूछताछ में आरोपी जुबेर ने पुलिस को बताया कि वह लोनी का रहने वाला है. मरियम उसकी जानकार है. लॉकडाउन के चलते उसकी नौकरी चली गई थी. उसे अपने घर का तीन महीने का किराया देना था.

वह कर्ज लेकर किसी तरह अपने परिवार का गुजारा कर रहा था. लोग उसे रुपए लौटाने के लिए दबाव डाल रहे थे. उसे पता था की मरियम के पास गहने हैं. इसलिए वह उसके घर गया और 20 मई को चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते रुपयों की कमी से एक शख्स इतना परेशान हो गया कि उसने अपने ही परिचित के घर में ही चोरी कर ली. इसके बाद चोरी के गहने को उसने एक सुनार को बेच दिया. चांदनी महल पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को जौहरी सहित गिरफ्तार कर लिया है. जौहरी के पास से चोरी किया गया गहना बरामद हो गया है.

परिचित के घर में चोरी करने पर युवक गिरफ्तार

डीसीपी संजय भाटिया ने की मामले की पुष्टि

डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार 17 जून को पुलिस को सूचना मिली. इस सूचना पर एसएचओ बिनोद सिंह की देखरेख में चौकी इंचार्ज पवन यादव की टीम ने जाल बिछाकर फाजिल रोड से जुबेर को पकड़ लिया.

पूछताछ के दौरान हौज काजी इलाके में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात जुबेर ने कबूल कर ली. उसने बताया कि मरियम के घर से उसने गहने चोरी किए हैं और उसे जैतपुर में रहने वाले एक जौहरी को बेचे हैं. इस बाबत हौज काजी थाने में एक मामला दर्ज किया गया था.

जौहरी से बरामद हुआ गहना

उसकी निशानदेही पर जैतपुर से रघुविंदर प्रसाद नामक जौहरी को पकड़ा गया. उसने आरोपी से सोने के गहने खरीदने की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि आधी कीमत पर उसने यह सोना खरीदा था. लगभग एक लाख रुपये कीमत के गहने उसके पास से बरामद कर लिए गए हैं. उसे गिरफ्तार कर जुबेर सहित हौज काजी पुलिस को सौंप दिया गया है.

आर्थिक तंगी के चलते की वारदात

पूछताछ में आरोपी जुबेर ने पुलिस को बताया कि वह लोनी का रहने वाला है. मरियम उसकी जानकार है. लॉकडाउन के चलते उसकी नौकरी चली गई थी. उसे अपने घर का तीन महीने का किराया देना था.

वह कर्ज लेकर किसी तरह अपने परिवार का गुजारा कर रहा था. लोग उसे रुपए लौटाने के लिए दबाव डाल रहे थे. उसे पता था की मरियम के पास गहने हैं. इसलिए वह उसके घर गया और 20 मई को चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.