नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण का असर अब कॉलेजों की दाखिला प्रक्रिया पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. बता दें कि डीयू में शैक्षणिक सत्र 2020 -21 में होने वाली दाखिला प्रक्रिया कोरोना वायरस की वजह देरी से शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा डीयू में दूसरे प्रदेशों से एडमिशन लेने के लिए आने वाले छात्रों की संख्या पर भी इसका असर पड़ सकता है.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से छात्र प्रतिवर्ष एडमिशन लेते हैं. जिसमें करीब 45 फ़ीसदी छात्र दिल्ली के बाहर के होते हैं. वहीं जिस प्रकार से कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढ़ रहा है वहीं ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस बार डीयू में काफी कम संख्या में अन्य प्रदेश के छात्र एडमिशन लेने के लिए आ सकते हैं. मालूम हो कि दिल्ली में राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरला, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पूर्वोत्तर भारत आदि प्रदेशों से छात्र बड़ी संख्या में पढ़ने के लिए प्रतिवर्ष एडमिशन लेते हैं.
अगस्त माह में शुरू हो सकती है डीयू में एडमिशन प्रक्रिया
डीयू एडमिशन ब्रांच से जुड़े एक प्रोफेसर ने बताया कि डीयू में दाखिला 12वीं क्लास के नतीजों पर भी निर्भर करेगा. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के पहले सप्ताह में 12वीं क्लास का रिजल्ट आ सकता है और अगस्त से ही डीयू में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो सकती है. बता दें कि डीयू में एडमिशन लेने वाले ज्यादातर छात्र सीबीएसई बोर्ड से होते हैं. ऐसे में जब इनके रिजल्ट देरी से जारी होंगे तो जाहिर सी बात है कि उसी दरमियान डीयू में एडमिशन के लिए पोर्टल भी शुरू हो जाएगा. इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन ग्रेजुएशन के रिजल्ट पर भी निर्भर करेगा.
डीयू में परीक्षा पर तकरार जारी
बता दें कि फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय फाइनल ईयर के छात्रों की ओपन बुक ऑनलाइन परीक्षा कराने पर विचार कर रहा है. लेकिन इसको लेकर छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच तकरार जारी है और अभी तक सहमति नहीं बन पाई है कि किस तरीके से छात्रों की परीक्षा आयोजित की जाएगी.