नई दिल्ली : राजधानी में पुलिस के सामने एक अनोखा मामला आया जब शराब के नशे में एक शख्स ने अपनी कार के लूटे जाने की गलत सूचना पुलिस को दी, जिसकी जांच करने पर मामला एकदम उलट निकला. पुलिस के अनुसार कुतुब विहार के रहने वाले आरोपी सन्नी रंजन दुबे ने शराब के नशे में गाड़ी कहीं भूलने पर पीसीआर में कॉल कर चोरी होने की सूचना दी. आरोपी ने बताया कि उसे किसी ने यह बताया था कि गाड़ी के चोरी होने की बात कहने से पुलिस कार ढूंढ़ देगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज रात से वीकेंड कर्फ्यू
सूचना मिलने के बाद एसएचओ राकेश डडवाल की टीम ने छानबीन शुरू की तो कुछ घण्टों में मामले का पर्दाफाश हो गया जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस को मदद से सेक्टर 22 द्वारका से कार बरामद की.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: 20 फीसदी के पार हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में आए 16,699 केस