ETV Bharat / city

शराब के नशे में भूल गया था कार, थाने में लिखवाई लूट की शिकायत

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 3:32 PM IST

दिल्ली में पुलिस के सामने एक अनोखा मामला आया जब शराब के नशे में एक शख्स ने अपनी कार लूटे जाने की गलत सूचना पुलिस को दी. आरोपी सन्नी रंजन दुबे ने शराब के नशे में गाड़ी कहीं भूलने पर पीसीआर में कॉल कर चोरी होने की सूचना दी थी.

car theft incidents in delhi  stolen incidetns in delhi  crime in delhi ncr  delhi police crime investigation  दिल्ली में कार चोरी की घटनाएं  दिल्ली में चोरी की घटनाएं  दिल्ली में आपराधिक घटनाएं
दिल्ली में कार चोरी की घटनाएं

नई दिल्ली : राजधानी में पुलिस के सामने एक अनोखा मामला आया जब शराब के नशे में एक शख्स ने अपनी कार के लूटे जाने की गलत सूचना पुलिस को दी, जिसकी जांच करने पर मामला एकदम उलट निकला. पुलिस के अनुसार कुतुब विहार के रहने वाले आरोपी सन्नी रंजन दुबे ने शराब के नशे में गाड़ी कहीं भूलने पर पीसीआर में कॉल कर चोरी होने की सूचना दी. आरोपी ने बताया कि उसे किसी ने यह बताया था कि गाड़ी के चोरी होने की बात कहने से पुलिस कार ढूंढ़ देगी.

दिल्ली में कार चोरी की घटनाएं

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज रात से वीकेंड कर्फ्यू

सूचना मिलने के बाद एसएचओ राकेश डडवाल की टीम ने छानबीन शुरू की तो कुछ घण्टों में मामले का पर्दाफाश हो गया जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस को मदद से सेक्टर 22 द्वारका से कार बरामद की.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: 20 फीसदी के पार हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में आए 16,699 केस

नई दिल्ली : राजधानी में पुलिस के सामने एक अनोखा मामला आया जब शराब के नशे में एक शख्स ने अपनी कार के लूटे जाने की गलत सूचना पुलिस को दी, जिसकी जांच करने पर मामला एकदम उलट निकला. पुलिस के अनुसार कुतुब विहार के रहने वाले आरोपी सन्नी रंजन दुबे ने शराब के नशे में गाड़ी कहीं भूलने पर पीसीआर में कॉल कर चोरी होने की सूचना दी. आरोपी ने बताया कि उसे किसी ने यह बताया था कि गाड़ी के चोरी होने की बात कहने से पुलिस कार ढूंढ़ देगी.

दिल्ली में कार चोरी की घटनाएं

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज रात से वीकेंड कर्फ्यू

सूचना मिलने के बाद एसएचओ राकेश डडवाल की टीम ने छानबीन शुरू की तो कुछ घण्टों में मामले का पर्दाफाश हो गया जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस को मदद से सेक्टर 22 द्वारका से कार बरामद की.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: 20 फीसदी के पार हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में आए 16,699 केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.