नई दिल्ली: राजधानी के बाहरी जिले की नारकोटिक्स स्क्वाड पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में एक नाईजीरियन ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान जोजो के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार इसके पास से पांच लाख रुपये की फाइन क्वालिटी की 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. बाहरी जिले में नशे के कारोबारियों की धर-पकड़ में लगी नारकोटिक्स स्क्वाड पुलिस को सूत्रों से इसके बारे में सुचना मिली थी. पुलिस ने इसे ट्रैप लगाकर दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें: मंगोलपुरी से ड्रग सप्लायर गिरफ्तार, 4 लाख की चरस और नशे के 250 इंजेक्शन बरामद
पूछताछ में जोजो ने बताया कि ये दिल्ली में रह रहे अफ्रीकन मूल के जॉन और हिमाचल के रहने वाले एक अज्ञात सख्श से हेरोइन की खेप लेता था. उसने बताया कि वो जॉन के साथ हेरोइन की खेप लाने के लिए कई बार हिमाचल प्रदेश जा चुका है.
पुलिस ने इसके खिलाफ निहाल विहार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच पुलिस कर रही है. साथ ही और हेरोइन के सोर्स का पता लगा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप