नई दिल्लीः पश्चिमी जिले के नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम ने एक शातिर ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. टीम ने उसके पास से 102 ग्राम हेरोइन के साथ-साथ ढाई किलो गांजा और कुछ कैश भी बरामद किया है. ड्रग पेडलर की पहचान पंजाबी बाग निवासी बालेंद्र उर्फ जितेंद्र के रूप में की गई है.
जिले के डीसीपी ने बताया कि 30 जून को वेस्ट जिले के नारकोटिक्स स्क्वॉड को एक गुप्त जानकारी मिली कि इलाके का शातिर ड्रग पेडलर पंजाबी बाग के दीनदयाल उपाध्याय कैंप के पास ड्रग बेच रहा है. इसके बाद ऑपरेशन सेल के एसीपी अरविंद कुमार के निर्देशन में नारकोटिक्स स्क्वाड के एसआई राजेंद्र ढाका, एसआई संदीप, एसआई मोहनलाल, हेड कांस्टेबल विजय, हेड कांस्टेबल लेखराज, हेड कांस्टेबल विजय, कान्स्टेबल कांशीराम और हेड कांस्टेबल कविता की टीम बनाई गई. इसने फौरन खुफिया जानकारी वाले जगह पर रेड किया गया, जहां से रंगे हाथ शातिर ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने लेडी ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार, डेढ़ किलो मारिजुआना बरामद
स्क्वॉड की टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 102 ग्राम हेरोइन और लगभग ढाई किलो गांजा बरामद किया. इसकी कीमत 50 लाख से अधिक है. इसके साथ-साथ लगभग 28 हजार कैश भी पाए गए. पंजाबी बाग थाने में ही इस शातिर ड्रग पैडलर जितेंद्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. टीम आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.