नई दिल्ली: राजधानी के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास आज जेसीबी द्वारा नालों की सफाई करवाई गई, जिससे बारिश होने के बाद यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो और इस इलाके के लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
सड़क पर होता था जलभराव
बता दें कि नालों में गंदगी भरे होने की वजह से कई बार इसका गंदा पानी सड़क पर निकलने लगता था, जिससे आस-पास का वातावरण प्रदूषित हो रहा था. अब दिल्ली में मानसून की शुरुआत होने जा रही है, जिसके बाद से यह समस्या और भी बढ़ सकती थी. इसी को देखते हुए संबंधित विभाग द्वारा आज जेसीबी भेज कर इन नालों को साफ करवाया गया. वहीं जेसीबी द्वारा नालों से गाद निकाली जा रही है और गाद की मात्रा देखकर यही लग रहा है कि यदि इसे साफ नहीं करवाया जाता तो बारिश शुरू होते ही यहां जलभराव होना तय था.