ETV Bharat / city

राजनाथ जी मौका & दस्तूर भी है, सेना को खुला छोड़ दो- उदित राज

कांग्रेस नेता उदित राज ने भारत और चीन की सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया..

Dr. Udit raj Tweeted against Rajnath singh
भारत और चीन की सीमा विवाद ने लिया राजनीतिक मोड़
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 4:04 PM IST

नई दिल्ली: भारत और चीन की सीमा पर गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के 20 जवानों की शहादत अब राजनीतिक मोड़ लेती जा रही है, जिसको लेकर उदित राज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया.

  • राजनाथ जी मौका& दस्तूर भी है।2013 में आपने कहा था कि चीनी सैनिक सीमा के अंदर घुस कर बैठे रहते हैं। अगर मनमोहन जी के कलेजे में दम नही है तो सेना को खुला छोड़ दें।अब आप सेना को खुला छोड़ दो। इससे ज्यादा बेइज्जती क्या हो सकती है कि चीनी 20 को मार दिए, कुछ पकड़ ले गए & जमे भी हैं।

    — Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उदित राज ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता उदित राज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा कि 'राजनाथ जी मौका & दस्तूर भी है. 2013 में आपने कहा था कि चीनी सैनिक सीमा के अंदर घुस कर बैठे रहते हैं. अगर मनमोहन जी के कलेजे में दम नहीं है तो सेना को खुला छोड़ दें. अब आप सेना को खुला छोड़ दो. इससे ज्यादा बेइज्जती क्या हो सकती है कि चीनी 20 को मार दिए, कुछ पकड़ ले गए & जमे भी हैं.'

नई दिल्ली: भारत और चीन की सीमा पर गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के 20 जवानों की शहादत अब राजनीतिक मोड़ लेती जा रही है, जिसको लेकर उदित राज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया.

  • राजनाथ जी मौका& दस्तूर भी है।2013 में आपने कहा था कि चीनी सैनिक सीमा के अंदर घुस कर बैठे रहते हैं। अगर मनमोहन जी के कलेजे में दम नही है तो सेना को खुला छोड़ दें।अब आप सेना को खुला छोड़ दो। इससे ज्यादा बेइज्जती क्या हो सकती है कि चीनी 20 को मार दिए, कुछ पकड़ ले गए & जमे भी हैं।

    — Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उदित राज ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता उदित राज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा कि 'राजनाथ जी मौका & दस्तूर भी है. 2013 में आपने कहा था कि चीनी सैनिक सीमा के अंदर घुस कर बैठे रहते हैं. अगर मनमोहन जी के कलेजे में दम नहीं है तो सेना को खुला छोड़ दें. अब आप सेना को खुला छोड़ दो. इससे ज्यादा बेइज्जती क्या हो सकती है कि चीनी 20 को मार दिए, कुछ पकड़ ले गए & जमे भी हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.