नई दिल्ली: भारत और चीन की सीमा पर गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के 20 जवानों की शहादत अब राजनीतिक मोड़ लेती जा रही है, जिसको लेकर उदित राज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया.
-
राजनाथ जी मौका& दस्तूर भी है।2013 में आपने कहा था कि चीनी सैनिक सीमा के अंदर घुस कर बैठे रहते हैं। अगर मनमोहन जी के कलेजे में दम नही है तो सेना को खुला छोड़ दें।अब आप सेना को खुला छोड़ दो। इससे ज्यादा बेइज्जती क्या हो सकती है कि चीनी 20 को मार दिए, कुछ पकड़ ले गए & जमे भी हैं।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजनाथ जी मौका& दस्तूर भी है।2013 में आपने कहा था कि चीनी सैनिक सीमा के अंदर घुस कर बैठे रहते हैं। अगर मनमोहन जी के कलेजे में दम नही है तो सेना को खुला छोड़ दें।अब आप सेना को खुला छोड़ दो। इससे ज्यादा बेइज्जती क्या हो सकती है कि चीनी 20 को मार दिए, कुछ पकड़ ले गए & जमे भी हैं।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) June 17, 2020राजनाथ जी मौका& दस्तूर भी है।2013 में आपने कहा था कि चीनी सैनिक सीमा के अंदर घुस कर बैठे रहते हैं। अगर मनमोहन जी के कलेजे में दम नही है तो सेना को खुला छोड़ दें।अब आप सेना को खुला छोड़ दो। इससे ज्यादा बेइज्जती क्या हो सकती है कि चीनी 20 को मार दिए, कुछ पकड़ ले गए & जमे भी हैं।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) June 17, 2020
उदित राज ने किया ट्वीट
कांग्रेस नेता उदित राज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा कि 'राजनाथ जी मौका & दस्तूर भी है. 2013 में आपने कहा था कि चीनी सैनिक सीमा के अंदर घुस कर बैठे रहते हैं. अगर मनमोहन जी के कलेजे में दम नहीं है तो सेना को खुला छोड़ दें. अब आप सेना को खुला छोड़ दो. इससे ज्यादा बेइज्जती क्या हो सकती है कि चीनी 20 को मार दिए, कुछ पकड़ ले गए & जमे भी हैं.'