नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस भी बढ़-चढ़ कर लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है. डीपीसीसी अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार लगातार जरूरतमंदों के बीच पहुंच रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं. एक बार फिर चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखा है.
पत्र में ये अपील की गई है कि दिल्ली कांग्रेस प्रवासी मजदूरों के लिए 300 बसें दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों से चलाना चाहती है, जिनका खर्च दिल्ली कांग्रेस वहन करेगी. नियमों का पालन करते हुए और सभी कानूनी प्रक्रियाओं के तहत आप हमें 300 बसें चलाने की अनुमति दें.
-
श्रीमान मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी दिल्ली कांग्रेस प्रवासी मज़दूरों के लिए 300 बसें दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों से चलाना चाहती है जिनका ख़र्च दिल्ली कांग्रेस वहन करेगी ।
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) May 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नियमों का पालन करते हुए और सभी क़ानूनी प्रक्रियाओं के तहत आप हमें 300 बसें चलाने की अनुमती दें । pic.twitter.com/NKKvdvuDrq
">श्रीमान मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी दिल्ली कांग्रेस प्रवासी मज़दूरों के लिए 300 बसें दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों से चलाना चाहती है जिनका ख़र्च दिल्ली कांग्रेस वहन करेगी ।
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) May 19, 2020
नियमों का पालन करते हुए और सभी क़ानूनी प्रक्रियाओं के तहत आप हमें 300 बसें चलाने की अनुमती दें । pic.twitter.com/NKKvdvuDrqश्रीमान मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी दिल्ली कांग्रेस प्रवासी मज़दूरों के लिए 300 बसें दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों से चलाना चाहती है जिनका ख़र्च दिल्ली कांग्रेस वहन करेगी ।
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) May 19, 2020
नियमों का पालन करते हुए और सभी क़ानूनी प्रक्रियाओं के तहत आप हमें 300 बसें चलाने की अनुमती दें । pic.twitter.com/NKKvdvuDrq
साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा कि राष्ट्र निर्माता मजदूरों को इस तरह नहीं छोड़ा जा सकता, आपसे आशा है कि आप इस प्रयास में हमारी मदद करेंगे.
बता दें कि इससे पहले चौधरी अनिल कुमार को लोगों की मदद करने (सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना कर) के आरोप में अरेस्ट किया गया था, जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई.