नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्टाफ को लगातार डॉक्टरों की टीम द्वारा कोरोना वायरस से बचाव करने के तरीके के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में आज अराइज हॉस्पिटल से डॉक्टर नीरज कौशिक डाबड़ी पुलिस स्टेशन पहुंचे और सभी पुलिस स्टाफ से बातचीत की.
'मास्क को करते रहें सैनेटाइज'
इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को जागरूक करते हुए बताया कि वह ड्यूटी के दौरान मास्क का इस्तेमाल सावधानी से करें और जब भी वह अपना मास्क उतारते हैं तो मास्क को सैनेटाइज करने के बाद ही दोबारा पहने. ऐसा करने से वायरस के संक्रमण में आने का खतरा कम हो जाता है.
व्यक्ति से मिलने पर 10 से 15 मिनट में बना लें दूरी
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब भी कोई पुलिस स्टाफ किसी क्रिमिनल या फिर पब्लिक से डील कर रहे होते हैं तो कोशिश करें कि 10 से 15 मिनट में वह काम खत्म कर लें और उनसे दूरी बना लें. क्योंकि, यदि आप किसी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज से मिलते हैं तो उस वायरस को ट्रांसफर होने में 30 मिनट का टाइम लगता है. इसलिए यदि आप किसी व्यक्ति से 30 मिनट से कम कांटेक्ट में रहते हैं तो आप कोरोना की चपेट में आने से बच सकते हैं.
विटामिन सी की टेबलेट लें
उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपनी इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए फल, हरी सब्जियां और विटामिन सी की टेबलेट लेते रहने के लिए जागरूक किया, जिससे वे दिनभर की ड्यूटी के दौरान इस वायरस से लड़ सकें.