नई दिल्ली: एम्स अस्पताल के डॉक्टरों के हॉस्टल की दसवीं मंजिल से गिरकर एक डॉक्टर की मौत हो गई है. मृतक डॉक्टर का नाम अनुराग है जिनकी उम्र 24 साल है. एम्स अस्पताल में जनवरी के महीने में मनोचिकित्सक के पद पर काम करने के लिए वह आए थे. प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. घटना 10 जुलाई की शाम 5:00 बजे की है. अस्पताल कैंपस के अंदर हॉस्टल की दसवीं मंजिल से गिरने के बाद डॉक्टर की मौत हुई है. डॉ अनुराग जनवरी के महीने में मनोचिकित्सक के रूप में एम्स अस्पताल आए थे. यहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार हॉस्टल में डॉक्टर 305 नंबर फ्लैट में आपनी मां के साथ रहते थे. हादसे की जानकारी यहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने अपने कंट्रोल रूम में दी.
![doctor dies after falling from tenth floor of AIIMS Hostel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sdd-01-vis-aiimssucide-dl10004_10072020193534_1007f_1594389934_595.jpg)
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
हादसे के बाद डॉक्टर को एम्स के इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां पर डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. पूरी घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई. दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में पत्रकार तरुण सिसोदिया ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में भी जांच जारी है.