नई दिल्ली: राजधानी में कर्फ्यू के पहले दिन ही दिल्ली मेट्रो में आवश्यक सेवाओं में लगे यात्रियों की संख्या ज्यादा देखी गई. इसके चलते डीएमआरसी को कश्मीरी गेट एवं राजीव चौक मेट्रो स्टेशन को कुछ समय के लिए बंद भी करना पड़ा. फिलहाल मेट्रो के प्रत्येक कोच में केवल 50 फीसदी यात्री ही बैठकर जा सकते हैं. वहीं खड़े होकर यात्रा पर रोक है. इसके चलते कर्फ्यू के दौरान मेट्रो परिचालन को लेकर बनाये गए प्लान में डीएमआरसी ने बदलाव किया है.
ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन लगते ही शुरू हुआ पलायन, दिल्ली सरकार बनाएगी स्पेशल कमेटी
डीएमआरसी ने सेवा समय में बदलाव किया
जानकारी के अनुसार दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान मेट्रो के परिचालन पर रोक नहीं लगाई गई है. लेकिन इसमें केवल उन्हीं लोगों को यात्रा करने दिया जाएगा जिन्हें आवश्यक सेवा में लगने के चलते सरकार से छूट मिली है. मंगलवार सुबह ऐसे लोगों की संख्या उम्मीद से ज्यादा रही जिन्होंने मेट्रो में सफर किया. इसके चलते एक तरफ जहां यात्रियों को असुविधा हुई तो वहीं दूसरी तरफ डीएमआरसी को भी उचित प्रबंध करने में परेशानी हुई. इसके चलते डीएमआरसी ने अपनी सेवा के समय में बदलाव किया है.
15 मिनट पर मिलेगी मेट्रो सेवा
डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल अनुसार 19 अप्रैल की रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक दिल्ली सरकार की तरफ से कर्फ्यू की घोषणा की गई है. इस दौरान मेट्रो सेवा को 50 फीसदी यात्रियों की संख्या के साथ चलाने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही यात्री खड़े होकर नहीं जा सकते हैं. इसके चलते डीएमआरसी ने तय किया है कि वह सुबह 7 से 11 बजे तक और शाम को 4 से 8 बजे तक पीक ऑवर में 15 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर मेट्रो को चलाएंगे. वहीं दिन के अन्य घंटों में प्रत्येक 30 मिनट पर मेट्रो यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी.