नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर इलाके में मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सुचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सुचना के आधार पर जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने छत का गेट खुलवाया तो एक शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. पुलिस की छानबीन में शव की पहचान शीशपाल के नाम से हुई. मृतक शीशपाल सेट रिंग लगाने का काम किया करता था. बंद मकान में लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.
रोज दारु पीने का आदी था मृतक
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर के अंतर्गत शिव विहार फेज 10 के गली नंबर 14 में रहने वाले लोगों ने बताया कि 28 वर्षीय शीशपाल रोज दारु पीने का आदी था. कुछ समय से उसी घर में रह रहा था. 3 दिनों से मकान का गेट बन्द देख आस-पड़ोस के लोगों को लगा कि वह कहीं बाहर गया हुआ है. मृतक के फासी लगाने के कुछ समय बाद पड़ोसियों को मकान से बदबू आना शुरु हुई, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल कर इसकी सुचना दी.
ये भी पढ़ें: छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में प्रदूषण का पहरा, AQI 350 पार
मौत का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के भाई का कहना था कि शीशपाल की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और वह बहुत ही सरल स्वभाव का व्यक्ति था. पैशे से मृतक शीशपाल सेट रिंग का काम किया करता था और इस मकान में 1 साल से अकेला ही रह रहा था, साथ ही बताया कि मृतक शीशपाल कुंवारा था. इस घटना से स्थानीय लोग घबरा हुए है और मृतक शीशपाल के घर में मातम का माहौल छाया हुआ है. पुलिस भी जांच के आधार पर शीशपाल की मौत का कारण ढूंढने में लगी हुई है.