नई दिल्ली : देशभर में कोरोना का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर अब बदलते मौसम के साथ डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है. इस बदलते मौसम में प्रशासन इसको लेकर अपनी तैयारियों का दावा कर रही है, तो दूसरी ओर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बेगमपुर में गलियों और सड़कों पर नाली का पानी बह रहा है.
स्थानीय लोगों का क्या है कहना
स्थानीय लोगों का कहना है कि गलियों और सड़कों की ऐसी हालत हो गई है कि यहां से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार शिकायत के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
आम आदमी पार्टी की पार्षद के पति का कहना
आम आदमी पार्टी की पार्षद के पति धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि वार्ड 33 में पानी के निकासी के लिए व्यवस्था की कमी की वजह से ऐसा हो रहा है. क्षेत्र में सीवर का काम भी चल रहा है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण भी आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसे जल्द ही ठीक किया जाएगा.