ETV Bharat / city

बेगमपुर की सड़कों पर नालियों का गंदा पानी, स्थानीय लोग परेशान

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 10:04 AM IST

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बेगमपुर में सड़कों और गलियों में नालियों का गंदा पानी बह रहा है. जिसपर आम आदमी पार्टी से स्थानीय पार्षद के पति ने भी इस बात को स्वीकारते हुए जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.

Dirty water of drains on the streets of BegumPur, locals upset
बेगमपुर की सड़कों पर नालियों का गंदा पानी

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर अब बदलते मौसम के साथ डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है. इस बदलते मौसम में प्रशासन इसको लेकर अपनी तैयारियों का दावा कर रही है, तो दूसरी ओर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बेगमपुर में गलियों और सड़कों पर नाली का पानी बह रहा है.

बेगमपुर की सड़कों पर नालियों का गंदा पानी

स्थानीय लोगों का क्या है कहना

स्थानीय लोगों का कहना है कि गलियों और सड़कों की ऐसी हालत हो गई है कि यहां से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार शिकायत के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.


आम आदमी पार्टी की पार्षद के पति का कहना

आम आदमी पार्टी की पार्षद के पति धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि वार्ड 33 में पानी के निकासी के लिए व्यवस्था की कमी की वजह से ऐसा हो रहा है. क्षेत्र में सीवर का काम भी चल रहा है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण भी आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसे जल्द ही ठीक किया जाएगा.

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर अब बदलते मौसम के साथ डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है. इस बदलते मौसम में प्रशासन इसको लेकर अपनी तैयारियों का दावा कर रही है, तो दूसरी ओर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बेगमपुर में गलियों और सड़कों पर नाली का पानी बह रहा है.

बेगमपुर की सड़कों पर नालियों का गंदा पानी

स्थानीय लोगों का क्या है कहना

स्थानीय लोगों का कहना है कि गलियों और सड़कों की ऐसी हालत हो गई है कि यहां से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार शिकायत के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.


आम आदमी पार्टी की पार्षद के पति का कहना

आम आदमी पार्टी की पार्षद के पति धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि वार्ड 33 में पानी के निकासी के लिए व्यवस्था की कमी की वजह से ऐसा हो रहा है. क्षेत्र में सीवर का काम भी चल रहा है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण भी आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसे जल्द ही ठीक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.