नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के वसंत गांव में सीवरलाइन ओवरफ्लो हो जाने की वजह से स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन इसके लिए न तो अधिकारी कर्मचारी तैयार है ना ही स्थानीय विधायक पर्मिला टोकस.
ईटीवी भारत से लोगों की बातचीत
स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि सीवर लाइन महीने में चार-चार बार ओवरफ्लो हो जाता है. फोन करने के बाद कर्मचारी आते हैं और साफ करके चले जाते हैं, लेकिन इसका स्थाई समाधान कोई निकालने के लिए तैयार नहीं है, जिसकी वजह से बीमारियां भी खूब फैल रही है. लोगों का कहना है कि जब सीवर ओवरफ्लो होता है, तो गंदा पानी घरों में भर जाता है और बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई भी इसकी सुध लेने के लिए तैयार नहीं है. स्थानीय ने कहा कि विधायक कोई ठोस कदम नहीं उठाती है और हर कोई अपनी-अपनी राजनीति चमका रहा है. इसकी शिकायत लेकर कई बार विधायक पर्मिला टोकस के पास भी गए, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
यह भी पढ़ें: ईटीवी मोहल्ला: प्राइवेट कंपनी के जिम्मे होने के बावजूद कूड़ा-कूड़ा हुआ कृष्ण नगर
स्थानीय निवासी ने बताया कि चुनाव खत्म हो गए विधायक यहां पर कभी दिखाई नहीं देती और अधिकारियों का कहना है कि जब तक विधायक के द्वारा हरी झंडी नहीं मिलेगी. तब तक यहां पर काम शुरू नहीं होगा और आम जनता ऐसे ही परेशान होती रहेगी.