नई दिल्ली: शनिवार सुबह हुई हल्की बारिश के बाद प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास पुल के नीचे करीब डेढ़ से दो फीट तक गंदा पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान सड़क पर जाम भी लग गया है. गाड़ियां रेंगती हुई अंडरपास पार कर रही हैं.
बताया जा रहा है कि बारिश के बाद हुए जलभराव का कारण आस-पास की कॉलोनियों की गंदगी है, जो प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास पुल के पास एकत्रित हो जाती है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यहां जमे हुए पानी की निकासी होगी और आवागमन में आ रही लोगों की समस्या खत्म होगी.
पढ़ें: मेरठ रोड तिराहे से दुहाई तक के नए विद्युत पोल की गुणवत्ता की जांच करेगी IIT रुड़की
पढ़ें: बनी हुई है तीसरी लहर की आशंका, स्कूल खोलने की तैयारी कहीं जल्दबाजी तो नहीं!
बता दें कि प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास पुल प्रह्लादपुर को बदरपुर से जोड़ता है. यह दिल्ली की मुख्य सड़क एमबी रोड पर बना हुआ है, जो अक्सर बारिश के समय प्रभावित होता है और यहां यातायात बाधित होता है.