नई दिल्ली: मोती नगर के रामा रोड इंडस्ट्रियल इलाके में सड़कों पर गंदा पानी जमा होने की समस्या से लोग पिछले कई महीने से परेशान है. लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. जिसके कारण यहां पर बारिश में जलभराव भी हो जाता है.
गंदे पानी से सड़क लबालब, लोगों को होती परेशानीमोती नगर में सड़कों पर कई महीने से जमा है गंदा पानी, स्थानीय परेशान - रामा रोड इंडस्ट्रियल इलाके में गंदा पानी
मोती नगर के रामा रोड इंडस्ट्रियल इलाके में सड़कों पर गंदा पानी जमा होने की समस्या से लोग पिछले कई महीने से परेशान हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
मोती नगर
नई दिल्ली: मोती नगर के रामा रोड इंडस्ट्रियल इलाके में सड़कों पर गंदा पानी जमा होने की समस्या से लोग पिछले कई महीने से परेशान है. लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. जिसके कारण यहां पर बारिश में जलभराव भी हो जाता है.
गंदे पानी से सड़क लबालब, लोगों को होती परेशानी
बता दें कि यहां पानी लीकेज हो कर प्रेम नगर से बहकर आता है और दूसरा इस सड़क पर जो सीवर है, वो पूरी तरह से भरा हुआ है. जिसके कारण पानी उससे भी बहकर बाहर सड़क पर आता है. स्थानीय और राहगीर के अनुसार पानी इतना बदबूदार है कि इसकी बदबू चारों ओर फैलती है. इस वजह से लोग परेशान होते हैं, ये हाल तब है. जब इस सड़क के ठीक सामने सरकारी दफ्तर है साथ ही इस इलाके मे के सारी इंडस्ट्री और ऑफिस हैं. बावजूद इसके इस समस्या को ठीक नहीं किया जाता है.
एजेंसी की लापरवाही लोगों पर भारी
दरअसल, ये सड़क पीडब्लूडी के तहत आता है और साफतौर पर लापरवाही भी उसी की है. लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा और इस संबंध में ना ही विभाग की तरफ़ से बात करने को तैयार है और ना ही इलाके के विधायक, ऐसे में इस बुनियादी सुविधाओं से इलाके के लोग वंचित है और अब लोगों की उम्मीद ईटीवी भारत द्वारा दिखाई जानेवाली खबर से है शायद इसके बाद यहां की बदहाली खत्म हो.
बता दें कि यहां पानी लीकेज हो कर प्रेम नगर से बहकर आता है और दूसरा इस सड़क पर जो सीवर है, वो पूरी तरह से भरा हुआ है. जिसके कारण पानी उससे भी बहकर बाहर सड़क पर आता है. स्थानीय और राहगीर के अनुसार पानी इतना बदबूदार है कि इसकी बदबू चारों ओर फैलती है. इस वजह से लोग परेशान होते हैं, ये हाल तब है. जब इस सड़क के ठीक सामने सरकारी दफ्तर है साथ ही इस इलाके मे के सारी इंडस्ट्री और ऑफिस हैं. बावजूद इसके इस समस्या को ठीक नहीं किया जाता है.
एजेंसी की लापरवाही लोगों पर भारी
दरअसल, ये सड़क पीडब्लूडी के तहत आता है और साफतौर पर लापरवाही भी उसी की है. लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा और इस संबंध में ना ही विभाग की तरफ़ से बात करने को तैयार है और ना ही इलाके के विधायक, ऐसे में इस बुनियादी सुविधाओं से इलाके के लोग वंचित है और अब लोगों की उम्मीद ईटीवी भारत द्वारा दिखाई जानेवाली खबर से है शायद इसके बाद यहां की बदहाली खत्म हो.
Last Updated : Jan 17, 2021, 7:35 PM IST