नई दिल्ली: एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही 24 घंटे पीने का पानी सप्लाई करने का दावा कर रहे हैं तो वहीं खुद उनके ही विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्र में लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं. मामला दिलशाद गार्डन ए ब्लॉक का है.
नलों में आ रहा है गंदा पानी
चिराग तले अंधेरा वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी. दिलशाद गार्डन ए ब्लॉक उसका बेहतरीन उदाहरण है. यहां कॉलोनी में ही जल बोर्ड के दो-दो यूजीआर बने हैं, जिससे दूसरी कॉलोनियों को पानी सप्लाई होता है, लेकिन इस कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उन्हें जरूरत के लायक पानी नहीं मिल पाता है. यही नहीं, जो पानी आता है वो भी इतना गंदा होता है कि उससे घर भी साफ नहीं किया जा सकता.
भागीरथ जल में मिलाया जाता है ग्राउंड वाटर
यूजीआर पर काम करने वाले कर्मचारी का कहना है कि उनके पास पीछे से जैसा पानी आता है वो उसमें कुछ ग्राउंड वाटर मिलाकर सप्लाई कर देते हैं. हालांकि कर्मचारी का ये भी कहना है कि अनट्रिटेड ग्राउंड वाटर के साथ दवाई भी डाली जाती है, लेकिन उसके बाद भी घरों में गंदा पानी कैसे जाता है वो उनकी समझ से परे है.