नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और नामांकन की प्रक्रिया लगातार जारी है और इसी कड़ी में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उम्मीदवार इंजीनियर डीसी कपिल ने देवली विधानसभा नामांकन पत्र भरा.
'सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की होगी जीत'
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के देवली उम्मीदवार का कहना है कि इस बार देवली विधानसभा सीट पर जीत हासिल करेंगे. इसको लेकर 100 फीसदी आश्वस्त हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी लोकतंत्र में विश्वास रखती है, संविधान में विश्वास रखती हैं इसलिए उनकी पार्टी देवली विधानसभा सीट पर जीत हासिल करेगी.
'बड़ी पार्टी है सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी'
उन्होंने बताया कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी देश की बड़ी पार्टी है तमिलनाडु में उनके 92 काउंसलर हैं राजस्थान में भी 8 काउंसलर उनके चुनकर आए हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा कहा कि केजरीवाल जो वादे करके आए थे वह वादे भूल गए हैं. आगे कहा कि लोकपाल केजरीवाल भूल गए हैं और दिल्ली की सरकार चलाने में नाकाम है
'जनता के बीच स्थानीय मुद्दों के जरिए मांगेंगे वोट'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच बढ़ती महंगाई, आर्थिक कमजोरी, पानी, अतिक्रमण, सफाई और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और वोट मांगेंगे. उनको उम्मीद है कि जनता उन्हें इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्हें जरूर जिताएगी. आपको बता दें कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने दिल्ली में 3 विधानसभाओं से अपने प्रत्याशी उतारे हैं. करावल नगर, ओखला और देवली से प्रत्याशी मैदान में है और अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.