ETV Bharat / city

खोरी गांव: आशियाना टूटता देख आंखों से फूटा सैलाब! अवैध मकानों पर चला बुलडोजर

दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर पर बसे खोरी गांव में अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात रहा. ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों से बात की. जानें लोगों ने क्या कहा...

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 6:14 PM IST

demolition in khauri village at delhi haryana border after sc order people protest women weep
खोरी गांव में अवैध मकानों पर चला बुलडोजर

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन दिनों जगह-जगह पर अवैध मकानों और झुग्गियों को तोड़ने को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर पर बसे खोरी गांव में अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात रहा.

ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों से की बात

लोग अपनी आंखों के सामने आशियाने को उजड़ता देख लोगों ने जोरदार हंगामा भी किया और सुरक्षाकर्मियों से कार्रवाई को रोकने की गुहार लगाई.

demolition in khauri village at delhi haryana border
खोरी गांव




एक के बाद एक बुलडोजर आगे बढ़ते हुए सभी घरों को तोड़ते गए और लोग रोते बिलखते रह गए. लोगों ने रोते हुए कहा कि हम यहां कई सालों से रह रहे हैं और एक-एक पूंजी जमा कर अपना घर बनाया था और लाखों रुपये खर्च कर खरीदा था.

demolition in khauri village at delhi haryana border
खोरी गांव

उन्होंने कहा कि अचानक से केवल 3 दिन का नोटिस देकर हमें बेघर किया जा रहा है. हम कहां जाएं अपने बच्चों को लेकर कहां रहें.

demolition in khauri village at delhi haryana border
खोरी गांव

लोगों ने कहा कि लाखों की आबादी में लोग यहां रहते हैं और सभी पक्के मकान बने हुए हैं. लोग दो से तीन मंजिला मकान बनाए हुए हैं, लेकिन अब उन्हें अचानक से तोड़ा जा रहा है.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन दिनों जगह-जगह पर अवैध मकानों और झुग्गियों को तोड़ने को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर पर बसे खोरी गांव में अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात रहा.

ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों से की बात

लोग अपनी आंखों के सामने आशियाने को उजड़ता देख लोगों ने जोरदार हंगामा भी किया और सुरक्षाकर्मियों से कार्रवाई को रोकने की गुहार लगाई.

demolition in khauri village at delhi haryana border
खोरी गांव




एक के बाद एक बुलडोजर आगे बढ़ते हुए सभी घरों को तोड़ते गए और लोग रोते बिलखते रह गए. लोगों ने रोते हुए कहा कि हम यहां कई सालों से रह रहे हैं और एक-एक पूंजी जमा कर अपना घर बनाया था और लाखों रुपये खर्च कर खरीदा था.

demolition in khauri village at delhi haryana border
खोरी गांव

उन्होंने कहा कि अचानक से केवल 3 दिन का नोटिस देकर हमें बेघर किया जा रहा है. हम कहां जाएं अपने बच्चों को लेकर कहां रहें.

demolition in khauri village at delhi haryana border
खोरी गांव

लोगों ने कहा कि लाखों की आबादी में लोग यहां रहते हैं और सभी पक्के मकान बने हुए हैं. लोग दो से तीन मंजिला मकान बनाए हुए हैं, लेकिन अब उन्हें अचानक से तोड़ा जा रहा है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.