नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन दिनों जगह-जगह पर अवैध मकानों और झुग्गियों को तोड़ने को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर पर बसे खोरी गांव में अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात रहा.
लोग अपनी आंखों के सामने आशियाने को उजड़ता देख लोगों ने जोरदार हंगामा भी किया और सुरक्षाकर्मियों से कार्रवाई को रोकने की गुहार लगाई.
एक के बाद एक बुलडोजर आगे बढ़ते हुए सभी घरों को तोड़ते गए और लोग रोते बिलखते रह गए. लोगों ने रोते हुए कहा कि हम यहां कई सालों से रह रहे हैं और एक-एक पूंजी जमा कर अपना घर बनाया था और लाखों रुपये खर्च कर खरीदा था.
उन्होंने कहा कि अचानक से केवल 3 दिन का नोटिस देकर हमें बेघर किया जा रहा है. हम कहां जाएं अपने बच्चों को लेकर कहां रहें.
लोगों ने कहा कि लाखों की आबादी में लोग यहां रहते हैं और सभी पक्के मकान बने हुए हैं. लोग दो से तीन मंजिला मकान बनाए हुए हैं, लेकिन अब उन्हें अचानक से तोड़ा जा रहा है.