नई दिल्ली: सात साल बाद निर्भया कांड के दोषियों की फांसी की तारीख मुकर्रर हुई है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया है. बता दें कि एडिशनल सेशन जज सतीश कुमार अरोड़ा ने फैसला सुनाया. सभी चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी. जिस वक्त कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया, उस समय कोर्ट रूम में सिर्फ जज, जेल के अधिकारी और वकील ही मौजूद थे.
दिल्ली वाले खुश
दिल्ली की महिलाओं का कहना है कि इंसाफ मिलने में टाइम लगा लेकिन वह इस इंसाफ से खुश हैं. ताकि भविष्य में कोई ऐसी दरिंदगी ना कर पाए. लेकिन उन्हें यह सजा बहुत सालों बाद मिल रही है इन आरोपियों को पहले ही फांसी लटका देना चाहिए था.