नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से उमस के चलते लोगों को चिपचिपाहट भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज दिल्ली में धूप निकलने के चलते तापमान में वृद्धि होगी. साथ ही उमस का स्तर भी बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में मौसम धूप निकलने के साथ तापमान बढ़ेगा और मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे, जबकि शाम को तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में मानसूनी गर्त उत्तर भारत की ओर बढ़ेगी. ऐसे में उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. इस बीच मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली जैसा ही रहेगा. नोएडा में अधिकतम तापमान 37.1 और न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.
ये भी पढे़ंः दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी के साथ बढ़ेगी उमस
Indian Meteorological Department द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 26.8, पालम में 27.3, लोधी रोड में 26.1, रिज इलाके में 25.2 और आया नगर में 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं आज दिल्ली में धूप खिलने का अनुमान भी मौसम विभाग द्वारा जताया गया है.