नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही है. न्यूनतम तापमान यहां लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. जिसके बाद आज और कल मौसम विभाग ने इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. अधिकारियों का कहना है कि इस हफ्ते यहां न्यूनतम तापमान 7 और 8 डिग्री के आसपास ही बना रहेगा.
प्रादेशिक मौसम केंद्र के पूर्वानुमानों की मानें तो आज राजधानी दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं. सुबह-सुबह हल्की धुंध और कोहरे के बाद यहां दिन में हल्की बारिश की भी संभावनाएं जताई गई है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 24 और 10 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.
इससे पहले बीते दिन मंगलवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री कम है इसी तरह यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया दिल्ली के किसी भी इलाके में बारिश नहीं हुई.