नई दिल्लीः आज सुबह से ही राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश (Light Rain in Delhi) हो रही है. आज पूरा दिन भर राजधानी दिल्ली में घने बादल छाए रहने के साथ बरसात की संभावना जताई गई है. वहीं आज सुबह से दिल्ली के कुछ इलाकों में बरसात होना शुरू हो गई है, जो आज तो पूरा दिन भर रुक रुक कर होती रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो कल भी इसी तरह का मौसम दिल्ली में बने रहने के पूरे आसार हैं. साथ ही 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रहेगी. वहीं ह्यूमिडिटी लेवल 89% रहने का अनुमान जताया गया है. Weather Report
मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 27.4, पालम में 27.8, लोधी रोड में 26.8, रिज में 24.5 और आया नगर में 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. जो बीते दिनों से 2℃ तक कम है.