नई दिल्ली: गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को आज थोड़ी राहत मिल सकती है. राजधानी में इस हफ्ते के आखिर तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में तेज आंधी-तूफान के बाद हल्की बारिश हो सकती है.
अगले 2 घंटे में चल आ सकती तेज आंधी
मौसम विभाग की नवीनतम जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में अगले 2 घंटों में गरज के साथ बरसात होगी. हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. दिल्ली के अलावा रोहतक, पानीपत, कैथल, झज्जर, भद्रा, आदमपुर, हिसार, गुरुग्राम, सोहना, नूंह, हांसी, मानेसर और खारखोदा में भी मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है.
जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जबकि पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का असर है, जिससे दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं.
दिन चढ़ने के साथ चढ़ेगा पारा
मौसम विभाग की मानें तो अब दिल्ली के पारे में पूरे हफ्ते बढ़ोतरी होगी. अनुमान है कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियम के आसपास रहेगा.
शनिवार तक मौसम रहेगा सुहाना
मौसम विभाग की मानें तो आंशिक रूप से आज राजधानी में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 मई तक दिल्ली में हर दिन होने वाली बारिश से मौसम सुहाना रहेगा.