नई दिल्ली: दिल्ली के उद्योग नगर में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई, घटना के बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई. जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर दमकल की 31 गाड़ियां के साथ 125 फायरकर्मियों की टीम मौके पर पहुंचीं. दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर लगातार 2 घंटे से आग पर काबू पाने में लगी हुई है, घटना में अब तक छह कर्मचारियों के लापता होने की सूचना मिली है, वहीं किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
6 स्टाफ मिसिंग
फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 8:22 पर आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां भेजी गई. आग की गंभीरता को देखते हुए फिर मौके पर गाड़ियों की संख्या को बढ़ाकर 20 कर दिया गया, लेकिन जब आग पर काबू पाने में समय लगा तो गाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 24 कर दी गई.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की लगातार 2 घंटे से आग बुझाने का काम चल रहा है. हालांकि अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना मौके से नहीं मिली है।, लेकिन फेक्ट्री ऑनर के रिकार्ड के अनुसार 6 स्टाफ मिसिंग बताए जा रहे हैं.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
वहीं मौके पर उद्योग नगर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आग जिस बिल्डिंग में लगी है, उसे गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. फायर ब्रिगेड की टीम यहां पर पूरी तरीके से आग को कंट्रोल करने में लगी हुई है. आग बुझने के बाद ही पता चल पाएगा, क्या कोई अंदर फंसा भी था या नहीं.