नई दिल्ली: दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस ने मंदिर मार्ग थाने में एक्साइज एक्ट (Excise Act) के तहत दर्ज मामले में भगोड़ा घोषित, एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले अमरदीप के रूप में हुई है. आरोपी को 11 जून को हिरासत में लिया गया, जिसकी गिरफ्तारी की सूचना पुलिस द्वारा 15 जून को दी गई है.
उत्तर प्रदेश के झांसी से हिरासत में लिया
नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव (DCP New Delhi Deepak Yadav) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तिलक मार्ग पुलिस के एसआई विनोद कुमार और हेड कांस्टेबल संपत राम की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में लगी थी. सूत्रों से मिली सूचना और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के झांसी (Uttar Pradesh Jhansi) से हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें: Dwarka: हथियार के साथ ड्रग सप्लायर गिरफ्तार, 25 ग्राम हेरोइन बरामद
पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा किया गया था भगोड़ा घोषित
आरोपी को मंदिर मार्ग थाने में एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज मामले में ट्रायल फेस ना करने पर, पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.