ETV Bharat / city

दूसरे दिन 33,179 किशोरों ने लगाई वैक्सीन, नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में सर्वाधिक टीकाकरण - दिल्ली बच्चों का टीकाकरण शुरू

दिल्ली के विभिन्न इलाके में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में दूसरे दिन बड़ी संख्या में किशोर (delhi children vaccination starts) टीका लगाने पहुंचे. शाम 5:30 बजे तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 33,179 किशोरों के टीके लगाए गये. नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में सर्वाधिक 6,237 किशोरों को टीके लगाये गये.

टीकाकरण
टीकाकरण
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 10:21 PM IST

नई दिल्लीः ओमीक्रोन के रूप में कोरोना की तीसरी लहर (delhi corona third wave start) आ चुकी है, लेकिन इससे बचाव के लिए सरकार ने पहले ही तैयारी कर रखी है. इसके तहत तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष क किशोरों के लिये भी वैक्सीनेशन शुरू (delhi children vaccination starts) कर दिया गया है. टीके को लेकर अभिभावक और बच्चों में काफी उत्साह देखा गया है. दिल्ली के विभिन्न इलाके में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में बड़ी संख्या में लाभान्वित उम्र ग्रुप के बच्चे टीका लगाने पहुंचे. शाम 5:30 बजे तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 33,179 किशोरों ने टीके लगवाये. नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में सर्वाधिक 6,237 किशोरों को टीके लगाए गये.



प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में उत्साह देखा गया. यहां सोमवार के मुकाबले दो गुना 6,237 किशोरों ने टीके लगवाये. इनमें 15 से 17 वर्ष के उम्र ग्रुप के किशोर थे. दूसरे नंबर पर साउथ-वेस्ट दिल्ली रहा. यहां 15 से 17 वर्ष के उम्र ग्रुप के 4, 402 बच्चों को टीके लगाए गये. वहीं, साउथ-ईस्ट दिल्ली दूसरे दिन भी तीसरा स्थान पर थी. यहां सोमवार 2, 667 के मुकाबले 3,477 किशोरों ने टीके लगवाये.

टीकाकरण
टीकाकरण
ये भी पढ़ें-दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर में बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में तीन लोगों ने गंवाई जानबच्चों को टीका लगाने के मामले में नॉर्थ दिल्ली में बहुत कम उत्साह देखा गया. यहां केवल 1,886 लाभान्वित उम्र ग्रुप के किशोरों को ही टीका लगाया जा सका. यह अकेला जिला है, जहां दो हजार से भी नीचे टीकाकरण की संख्या हुई. सबसे कम टीका लगाने वालों में दूसरे नंबर पर रहा शाहदरा जोन, जहां 2,151 किशोरों के टीके लगाए गये.


विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्लीः ओमीक्रोन के रूप में कोरोना की तीसरी लहर (delhi corona third wave start) आ चुकी है, लेकिन इससे बचाव के लिए सरकार ने पहले ही तैयारी कर रखी है. इसके तहत तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष क किशोरों के लिये भी वैक्सीनेशन शुरू (delhi children vaccination starts) कर दिया गया है. टीके को लेकर अभिभावक और बच्चों में काफी उत्साह देखा गया है. दिल्ली के विभिन्न इलाके में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में बड़ी संख्या में लाभान्वित उम्र ग्रुप के बच्चे टीका लगाने पहुंचे. शाम 5:30 बजे तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 33,179 किशोरों ने टीके लगवाये. नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में सर्वाधिक 6,237 किशोरों को टीके लगाए गये.



प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में उत्साह देखा गया. यहां सोमवार के मुकाबले दो गुना 6,237 किशोरों ने टीके लगवाये. इनमें 15 से 17 वर्ष के उम्र ग्रुप के किशोर थे. दूसरे नंबर पर साउथ-वेस्ट दिल्ली रहा. यहां 15 से 17 वर्ष के उम्र ग्रुप के 4, 402 बच्चों को टीके लगाए गये. वहीं, साउथ-ईस्ट दिल्ली दूसरे दिन भी तीसरा स्थान पर थी. यहां सोमवार 2, 667 के मुकाबले 3,477 किशोरों ने टीके लगवाये.

टीकाकरण
टीकाकरण
ये भी पढ़ें-दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर में बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में तीन लोगों ने गंवाई जानबच्चों को टीका लगाने के मामले में नॉर्थ दिल्ली में बहुत कम उत्साह देखा गया. यहां केवल 1,886 लाभान्वित उम्र ग्रुप के किशोरों को ही टीका लगाया जा सका. यह अकेला जिला है, जहां दो हजार से भी नीचे टीकाकरण की संख्या हुई. सबसे कम टीका लगाने वालों में दूसरे नंबर पर रहा शाहदरा जोन, जहां 2,151 किशोरों के टीके लगाए गये.


विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.