नई दिल्लीः दिल्ली दंगे में लगी आग ठंडी तो हो गई लेकिन उन परिवारों का जख्म आज भी ताजा है, जिन्होंने दंगे में अपनों को खोया है. दंगे में अपने 27 साल के इंजीनियर बेटे को खोने वाले शिव विहार निवासी हरि सिंह सोलंकी ने बताया कि 24 फरवरी की शाम उनका बेटा घर के पास दूध लेने गया था. जहां दंगाइयों की भीड़ ने उसे घेर लिया और उसके सिर पर गोली मार दी.
हरि सिंह सोलंकी ने कहा कि इस हत्याकांड को एक दर्जन से ज्यादा दंगाइयों ने अंजाम दिया था, लेकिन कुछ लोगों को ही पुलिस गिरफ्तार कर पाई. सोलंकी ने दिल्ली पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया. उन्हाेंने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस समय पर एक्शन लेती तो आज उसका बेटा जिंदा होता. हरि सिंह सोलंकी की पत्नी ने कहा कि वह उन दंगाइयों के लिए मौत की सजा तो नहीं चाहती, लेकिन उसे कड़ी सजा मिले ताकि ताकि उसके बेटे काे इंसाफ मिल सके.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली दंगा की दूसरी बरसी: रेहड़ी पटरी वालाें काे अभी भी है मुआवजे का इंतजार
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली दंगाः दो साल बाद भी पुलिस की जांच जारी, 1900 से ज्यादा हो चुके हैं गिरफ्तार
पूरे परिवार ने मुआवजे पर भी सवाल उठाया. उनका कहना था कि इस पूरी घटना से उनका परिवार पूरी तरह से बिखर गया है. पीड़ित परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी मिले ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप