नई दिल्ली: देश भर में आस्था का महापर्व छठ पर्व (Chhath Puja 20210 बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे और छठ के पर्व में भाग लिया.
चौधरी अनिल कुमार पटपड़गंज विधानसभा (Patparganj Assembly) पहुंचे, जहां पर मंडावली वार्ड में आयोजित किए गए छठ पर कार्यक्रम में उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच जाकर पूजा अर्चना की.
साथ ही दिल्ली में छठ के मौके पर व्यवस्थाओं को लेकर डीपीसीसी के अध्यक्षों ने दिल्ली सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हर साल यह पर्व आता है, लेकिन पहले सरकार कई बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन बावजूद इसके छठ के मौके पर लोगों के लिए अच्छे से व्यवस्थाएं नहीं हो पाती.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बने ईको फ्रेंडली घाट, छठ समापन के बाद हुई सफाई
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार ने साल 2015 में दिल्ली की जनता से वादा किया था कि यमुना के पानी को साफ करेंगे, घाटों की सफाई की जाएगी, लेकिन आज हकीकत हर कोई देख रहा है. यमुना की जो हालत है उसके लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है. केजरीवाल सरकार ने यमुना का पानी पीने योग्य बनाए जाने का वादा किया था, लेकिन आज पानी इतना गंदा है कि उसमें स्नान तक नहीं किया जा सकता.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप