नई दिल्ली: गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज बिजली की अधिकतम डिमांड 5985 मेगावाट दर्ज की गई, जो इस सीजन की सबसे अधिक डिमांड है.
18 मई के बाद 40 फीसदी बढ़ी बिजली की मांग
बिजली वितरण करने वाली कंपनियों के अधिकारिक बयानों को माने तो 18 मई के बाद दिल्ली में बिजली की मांग में 40 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है. 18 मई से पहले दिल्ली में लॉकडाउन लागू था. जिस कारण बिजली की मांग काफी कम थी. लेकिन 18 मई के बाद धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट मिलने लगी, जिसके बाद से ही बिजली की मांग में तेजी देखने को मिल रही है.
15 जून को बिजली का अधिकतम डिमांड 5805 मेगावाट दर्ज किया गया था जो इस सीजन का सबसे अधिक था. लेकिन आज बिजली की 5985 मेगावाट डिमांड दर्ज की गई, जो इस सीजन की अब तक की सबसे अधिक डिमांड है.
सारी तैयारियां हो चुकी हैं पूरी
बिजली वितरण करने वाले कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि हर साल गर्मी के मौसम में बिजली की डिमांड ज्यादा होती है. जिसको लेकर बिजली वितरण कंपनियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी पावर ग्रिड की मरम्मत की जा रही है और दिल्ली के जितने भी हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन है उनके लिए भी अलग से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जिससे गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.