नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण स्तर (Delhi Pollution Level) में थोड़े राहत के बाद एक बार फिर से खराब होने लगा है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में एक बार फिर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. सुबह दिल्ली का AQI 319 दर्ज किया गया है.
देश की राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए एक बार फिर खुली हवा में सांस लेना दूभर होने वाला है, क्योंकि एक बार फिर से दिल्ली की हवा खराब होने लगी है. आज दिल्ली का प्रदूषण स्तर 319 दर्ज किया गया है. वहीं बात एनसीआर की करें तो गाजियाबाद और नोएडा का प्रदूषण स्तर भी एक बार फिल से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है, तो वहीं फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रदूषण स्तर 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है.
आइए जानते हैं दिल्ली-NCR में आज का प्रदूषण का स्तर-
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप