नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस से 74 वा स्थापना दिवस मना रही है, और 16 फरवरी से 22 फरवरी तक दिल्ली पुलिस वीक के नाम से दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर दिल्ली पुलिस की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में मौजूद माता सुंदरी कॉलेज में महिलाओं के लिए स्पेशल कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एडिशनल डीसीपी श्वेता सिंह चौहान, एसीपी रेनू लता और दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण शेट्टी समेत तमाम दिल्ली पुलिस की महिला पुलिसकर्मी शामिल हुई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: दुष्कर्म के मामलों में 98 फीसदी आरोपी परिचित, सबसे ज्यादा दगाबाज निकले दोस्त
जीबी रोड की महिलाएं कार्यक्रम में हुए शामिल
दिल्ली पुलिस की तरफ से खास तौर पर यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें महिला सशक्तिकरण और महिलाओं से जुड़े तमाम अधिकारों और उनके मुद्दों को लेकर चर्चा की गई, इसके साथ ही इस कार्यक्रम में जीबी रोड की महिलाएं भी शामिल हुई, जिन्हें मेंस्ट्रूअल हाइजीन और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम चीजों को लेकर जानकारी दी गई. इसके साथ ही उन्हें दिल्ली पुलिस की तरफ से एक किट भी प्रोवाइड की गई जिसमें सैनिटरी नैपकिन,सोप, सैनिटाइजर समेत तमाम जरूरत की चीजें दी गयी.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया, दिल्ली पुलिस वीक के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें जनसंपर्क अभियान, हेल्थ चेकअप कैंप, और महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, इन सभी कार्यक्रमों के जरिए ज्यादा से ज्यादा हम लोगों से जुड़ रहे हैं और दिल्ली पुलिस को लेकर आम लोगों के मन में विश्वास बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 62 फीसदी साइबर अपराध ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड से संबंधित, ऐसे बनाते हैं शिकार
अलग-अलग थानों में जाकर कर रहे विजिट
डीसीपी ने बताया कि हम इस पुरे सप्ताह अलग अलग पुलिस स्टेशन जा रहे हैं, जहां लोगों से मिल रहे हैं उनकी शिकायतें सुन रहे हैं जिससे कि लोगों के मन में दिल्ली पुलिस को लेकर जो एक धारणा बनी हुई है, वह खत्म हो और आम लोग दिल्ली पुलिस को अपने दोस्त की तरह ही समझे और अपनी शिकायत बेझिझक बताते रहे.
महिलाओं की शिकायत और उनके अधिकारों को लेकर काम
इस दौरान दिल्ली पुलिस की क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल को लेकर एसीपी रेनू लता ने बताया दिल्ली पुलिस की जैगुआर टीम जो व्हिस्की 99 के नाम से है, और यह टीम सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अलग-अलग इलाकों में गश्त करते हैं. और किसी भी तरीके की शिकायतों को लेकर लोगों से मिलते हैं, और उनका समाधान करते हैं इसके साथ ही हर एक थाने में अलग से एक महिला पुलिसकर्मी डेक्स मौजूद है, जो महिलाओं की शिकायत के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है.