नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस डिजिटल ऑडियो प्रेजेंटेशन कर पॉडकास्ट की दुनिया में कदम रखने जा रही है. 'आजादी का अमृत महोत्सव' के वर्ष में 'किस्सा खाकी का' शीर्षक से अपने पॉडकास्ट (Delhi Police's first podcast Kissa Khaki Ka) के माध्यम से दिल्ली पुलिस अपराधों, जांच, दिल और मानवता की अनसुनी कहानियों के माध्यम से जनता के साथ संवाद स्थापित करेगी.
पहला पॉडकास्ट रविवार 16 जनवरी को दोपहर दाे बजे दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर डिजिटल रूप से प्रसारित किया जाएगा. पॉडकास्ट को प्रसिद्ध मीडिया शिक्षिका वर्तिका नंदा द्वारा सुनाया जाएगा, जो अपने रेडियो कार्यक्रम की पहल के माध्यम से जेल सुधारों पर भी काम कर रही हैं. यह ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध होगा.
इसे भी पढ़ेंः Delhi IED Blast: डेढ़ साल में तीन बार दिल्ली को दहलाने की साजिश
'किस्सा खाकी का' दिल्ली पुलिस कर्मियों की सभी रैंकों के सदस्यों द्वारा प्रदान की गई असाधारण सेवाओं को सेलिब्रेट करेगा. इन कर्मियों ने अपने कर्तव्यों के प्रति उल्लेखनीय ईमानदारी का परिचय दिया है और साथ ही स्वेच्छा से सामाजिक और मानवीय सेवाओं को अंजाम दिया है. पॉडकास्ट दिल्ली पुलिस और नागरिकों के बीच एक नया बंधन बनाएगा. यह पुलिस बल के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में लोगों के बीच बेहतर समझ को सक्षम करेगा. विश्वास का बंधन बेहतर पुलिसिंग में मदद करेगा. दिल्ली पुलिस 'लास्ट-माइल-पुलिसिंग' को मानवीय स्पर्श से मजबूत करने के लिए सभी पारंपरिक और नए युग के माध्यम से लोगों तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप