ETV Bharat / city

ड्रग्स के खिलाफ पुलिस चला रही विशेष अभियान, मकान मालिक पर भी एक्शन - ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान

दिल्ली पुलिस ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. तीन महीने तक यह अभियान चलेगा. इसमें न केवल ड्रग्स तस्कर बल्कि उसके मकान मालिक पर भी एक्शन लेने को कहा गया है.

delhi police
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 7:55 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी में ड्रग्स (Drugs) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Police Commissioner Rakesh Asthana) के निर्देश पर अगले तीन महीने तक यह अभियान चलेगा. इसमें न केवल ड्रग्स तस्कर बल्कि उसके मकान मालिक पर भी एक्शन लेने को कहा गया है. ऐसे एक्शन से बचने के लिए पुलिस ने मकान मालिकों को अपने किरायेदार का सत्यापन कराने की सलाह दी है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली ड्रग्स तस्करों (drug smugglers in delhi) के लिए एक बड़ा ट्रांजिट पॉइंट है. ड्रग्स तस्कर दिल्ली में इसकी सप्लाई करने के साथ ही यहां से अलग-अलग राज्यों और विदेश में भी ड्रग्स भेजते हैं. पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद यह धंधा राजधानी में पैर पसार रहा है. इससे निपटने के लिए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने एक विशेष प्लान बनाया है. इसके तहत अगले तीन माह तक दिल्ली के सभी जिले में ड्रग्स को लेकर विशेष अभियान चलाने को कहा गया है. इसमें ड्रग्स तस्करों, अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों एवं उनके मकान मालिक के खिलाफ एक्शन लेने को कहा गया है.

दिल्ली पुलिस का विशेष अभियान
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कमिश्नर राकेश अस्थाना ने 15 जिला डीसीपी, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल को ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने को कहा है. जांच में यह पाया है कि कई विदेशी अवैध रूप से भारत में रहते हैं और ड्रग्स तस्करी करते हैं. ऐसे तस्करों की पहचान करने के लिए किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने के बाद डिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि अगर इन तस्करों का पुलिस सत्यापन मकान मालिक ने नहीं करवाया है तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाए. उनके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें : लिफ्ट देकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए निर्देश के बाद कई जिला पुलिस एवं स्पेशल सेल द्वारा ड्रग तस्करों के नेटवर्क को पकड़ा गया है, लेकिन पुलिस कमिश्नर ने इसे बड़े अभियान की तरह चलाने के निर्देश दिए हैं. इसे लेकर पुलिस टीम काम कर रही है. इसमें लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और नारकोटिक्स सेल की टीम भी सक्रिय तौर पर तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: नकली नोटों के सिंडिकेट का खुलासा, पंजाब बेस्ड दो मास्टरमाईंड सहित पांच गिरफ्तार

हाल ही में क्राइम ब्रांच ने तीन ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो डार्क वेब का इस्तेमाल कर विदेश से गांजा मंगवाते थे. इनके पास से लगभग 40 लाख रुपए कीमत का गांजा भी बरामद किया गया था जो कनाडा से आया था. इसके अलावा आउटर नॉर्थ जिला पुलिस ने बीते दिनों में ड्रग्स तस्करी के कई गैंग गिरफ्तार कर करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : राजधानी में ड्रग्स (Drugs) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Police Commissioner Rakesh Asthana) के निर्देश पर अगले तीन महीने तक यह अभियान चलेगा. इसमें न केवल ड्रग्स तस्कर बल्कि उसके मकान मालिक पर भी एक्शन लेने को कहा गया है. ऐसे एक्शन से बचने के लिए पुलिस ने मकान मालिकों को अपने किरायेदार का सत्यापन कराने की सलाह दी है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली ड्रग्स तस्करों (drug smugglers in delhi) के लिए एक बड़ा ट्रांजिट पॉइंट है. ड्रग्स तस्कर दिल्ली में इसकी सप्लाई करने के साथ ही यहां से अलग-अलग राज्यों और विदेश में भी ड्रग्स भेजते हैं. पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद यह धंधा राजधानी में पैर पसार रहा है. इससे निपटने के लिए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने एक विशेष प्लान बनाया है. इसके तहत अगले तीन माह तक दिल्ली के सभी जिले में ड्रग्स को लेकर विशेष अभियान चलाने को कहा गया है. इसमें ड्रग्स तस्करों, अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों एवं उनके मकान मालिक के खिलाफ एक्शन लेने को कहा गया है.

दिल्ली पुलिस का विशेष अभियान
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कमिश्नर राकेश अस्थाना ने 15 जिला डीसीपी, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल को ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने को कहा है. जांच में यह पाया है कि कई विदेशी अवैध रूप से भारत में रहते हैं और ड्रग्स तस्करी करते हैं. ऐसे तस्करों की पहचान करने के लिए किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने के बाद डिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि अगर इन तस्करों का पुलिस सत्यापन मकान मालिक ने नहीं करवाया है तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाए. उनके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें : लिफ्ट देकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए निर्देश के बाद कई जिला पुलिस एवं स्पेशल सेल द्वारा ड्रग तस्करों के नेटवर्क को पकड़ा गया है, लेकिन पुलिस कमिश्नर ने इसे बड़े अभियान की तरह चलाने के निर्देश दिए हैं. इसे लेकर पुलिस टीम काम कर रही है. इसमें लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और नारकोटिक्स सेल की टीम भी सक्रिय तौर पर तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: नकली नोटों के सिंडिकेट का खुलासा, पंजाब बेस्ड दो मास्टरमाईंड सहित पांच गिरफ्तार

हाल ही में क्राइम ब्रांच ने तीन ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो डार्क वेब का इस्तेमाल कर विदेश से गांजा मंगवाते थे. इनके पास से लगभग 40 लाख रुपए कीमत का गांजा भी बरामद किया गया था जो कनाडा से आया था. इसके अलावा आउटर नॉर्थ जिला पुलिस ने बीते दिनों में ड्रग्स तस्करी के कई गैंग गिरफ्तार कर करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.