नई दिल्ली: भलस्वा डेयरी इलाके में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर फरार हुए बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने रंजिश के चलते प्रॉपर्टी डीलर की हत्या को अंजाम दिया था. इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि टीकम उर्फ पप्पू कबड्डी फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी भलस्वा थाना पुलिस को दे दी गई है.
अलीगढ़ से गिरफ्तार हुआ टीकम
दरअसल स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि टीकम यूपी में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर एसीपी जसबीर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर पूरण पंत और भगवती प्रसाद की टीम ने अलीगढ़ के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया. टीकम उर्फ पप्पू कबड्डी भलस्वा डेरी के श्रद्धानंद कॉलोनी का रहने वाला है. वह मूल रूप से यूपी के हाथरस का रहने वाला है. उसकी पत्नी गांव की सरपंच है. पूछताछ में उसने 13 जून 2019 को अपने चार साथियों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर चंद्रशेखर की हत्या की बात कबूल की.
2019 में हुई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार नॉर्दन रेंज स्पेशल सेल की टीम विभिन्न गैंगस्टर और फरार चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. ऐसा ही एक बदमाश टीकम उर्फ पप्पू कबाड़ी हत्या के मामले में एक साल से फरार चल रहा था. 2019 में उसने भलस्वा डेरी इलाके में चंद्रशेखर नामक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी थी. इस मामले में टीकम उर्फ पप्पू कबाड़ी ने अपने चार दोस्तों सुनील गुप्ता, टोनू, कमल और विक्की के साथ साजिश के तहत बेरहमी से चंद्रशेखर की हत्या कर दी थी. वह उसका विरोधी प्रोपर्टी डीलर था.
सरेआम हत्या कर हो गया था फरार
13 जून 2019 को आरोपियों ने भलस्वा डेरी स्थित श्रद्धानंद कॉलोनी के पास चंद्रशेखर की गाड़ी को रोका और दिनदहाड़े सबके सामने उसकी हत्या कर दी. उसे तब तक गोलियां मारी गई जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए थे और अदालत के समक्ष आरोपपत्र भी दाखिल किया जा चुका है. लेकिन टीकम फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. उसके खिलाफ पहले भी हत्या और हत्या प्रयास का मामला दर्ज है.