नई दिल्ली: नारायणा इलाके में सड़क किनारे बीड़ी-सिगरेट बेचने वाले शख्स का बैग झपटकर भागने वाले दो झपटमारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित ने बताया कि दोपहिये सवार दो लोगों ने उसके साथ झपटमारी की जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. वहीं बुराड़ी इलाके में परिवार से बिछुड़ गई 10 वर्षीय बच्ची को पीसीआर ने उसके परिवार से मिलवा दिया.
कुछ देर पहले दो लड़के उसके पास दुपहिए पर आए और उसका बैग-मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीसीआर वैन ने पीड़ित द्वारा बताए गए रास्ते पर बदमाशों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया.
जांच में दोनों नाबालिग पाए गए. दोनों नाबालिगों को नारायणा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जांच में ये भी पता चला कि 15 जुलाई को उन्होंने बदरपुर थाना इलाके से दोपहिया वाहन चोरी किया था.
बच्ची को पीसीआर ने परिवार से मिलवाया
इसके अलावा सुबह के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई कप्तान सिंह और सिपाही संजय कुमार को एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि संत नगर में एक परेशान हालत में बच्ची मिली है.
पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर 10 साल की बच्ची उन्हें मिली. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और अपने घर के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी. पीसीआर ने बच्ची को वैन में बिठाया और आसपास के इलाकों में उसके परिजनों की तलाश शुरू की.
बच्ची को लेकर अनाउंसमेंट भी की गई. कुछ देर बाद वह जब चंदन विहार में पहुंचे तो वहां बच्ची की बहन और जीजा उनके पास आए और उन्होंने बच्ची की पहचान कर ली. स्थानीय पुलिस की मदद से यह बच्ची उन्हें सौंप दी गई.