नई दिल्ली: लोधी कॉलोनी थाने की पहली मंजिल से कथित तौर पर गिरकर एक 52 साल के शख्स की हुई मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. पुलिस का दावा है कि मृतक के ऑटो की तलाशी के दौरान उसमें से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. जिसे कब्जे में ले लिया गया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उक्त हथियार मृतक के पास कहां से आया.
इतना ही नहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक धर्मवीर के खिलाफ द्वारका साउथ थाने में आर्म्स एक्ट में मामला 2018 में केस भी दर्ज किया गया था. इस मामले में धर्मवीर को गिरफ्तार भी किया गया था.
'मृतक का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड'
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक धर्मवीर का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसे पुलिस ने 2018 में अवैध हथियार रखने के मामले में संलिप्त पाए जाने पर केस दर्ज किया था. पुलिस का कहना है कि लोधी कॉलोनी इलाके में हुई वाहनचोरी की घटना को लेकर धर्मवीर के ऑटो का इस्तेमाल होने की बात सामने आने के बाद पुलिस धर्मवीर की भूमिका की जांच कर रही थी. इस मामले में पहले ही दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी.
दिल्ली पुलिस के दो पुलिसकर्मियों पर लगा हत्या का आरोप, मृतक के बेटे को आया हार्ट अटैक
थाने में कथित आत्महत्या की बात आई थी सामने
उधर, जांच के दौरान उसके ऑटो की तलाशी में पुलिस को एक देसी कट्टा मिला, जिससे जांच ने एक नया मोड़ ले लिया है. बता दें कि वाहनचोरी के मामले में पूछताछ के लिए धर्मवीर को शनिवार की रात थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
दावा है कि पूछताछ कर रहा एएसआई थोड़ी देर के लिए बाथरूम गया था, जब लौट कर आया तो देखा कि धर्मवीर थाने की पहली मंजिल से नीचे जमीन पर गिरा हुआ है और बेहोश हो गया है. पुलिस ने फौरन उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. थाने में हुई उसकी मौत की न्यायिक जांच चल रही है.