नई दिल्ली: देश में इन दिनों 40 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है, ताकि कोरोना महामारी के सर्कल को तोड़ा जा सकें. ऐसे में लोगों के सामने कई प्रकार की समस्याएं आ रही हैं. वहीं दिल्ली पुलिस दिल्ली की जनता की हर समस्या का समाधान इन दिनों कर रही है.
पुलिस ने जारी किया था हेल्पलाइन नंबर
इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर (23469526) तक जारी किया है, जिस पर लगातार दिल्ली वालों की शिकायतें आ रही हैं. हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाने से अब-तक दिल्ली पुलिस को 30149 शिकायत भरी कॉल आ चुके हैं.
ताजा आंकड़ों की बात करें तो 25 अप्रैल दोपहर 2 बजे से लेकर 26 अप्रैल 2 बजे तक इस हेल्पलाइन नंबर पर दिल्ली पुलिस को कुल 800 शिकायतें आई, जिसमें से 56 कॉल दिल्ली से बाहर की थी. जिन्हें पुलिस ने संबंधित जगहों पर भेज दिया. 10 शिकायतें ऐसी थी जिन्होंने घर में खाना और पैसा न होने की बात कही. पुलिस ने इन सभी को एनजीओ में ट्रांसफर किया. शिकायतों में 600 कॉल लॉकडाउन के दौरान मिलने वाले पास से संबंधित थी, जिन्हें ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, इसकी जानकारी दी गई.
पुलिस लगातार गरीबों तक भोजन पहुंचा रही है
वहीं दिल्ली पुलिस लगातार गरीबों तक भोजन पहुंचाने का काम भी कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने 15 जिलों में भोजन पहुंचाने का काम किया है. पुलिस ने 400 एनजीओ और आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर 250 से अधिक स्थानों पर 290077 खाने के पैकेट का वितरण किया. वहीं 2737 लोगों को घरों में सूखा राशन पहुंचाया.