नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर (corona pandemic second wave) के बाद दिल्ली पुलिस (delhi police) लगातार अलग-अलग इलाकों में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) से लेकर खाना पहुंचा रही है. वहीं लॉकडाउन में अपने घरों में बंद लोगों की भी पुलिस मदद कर रही है.
ये भी पढ़ें: आज फोर्टिस अस्पताल में होगा कॉकटेल ड्रग का प्रयोग, जानें कोरोना की इस दवा के बारे में
पीरागढ़ी फ्लाईओवर के पास गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन पैकेट वितरण
आउटर डिस्ट्रिक्ट के एसीपी आशीष कुमार और उनकी टीम ने पीरागढ़ी फ्लाईओवर के पास निहाल विहार, मंगोलपुरी और नांगलोई इलाके के गरीब-मजदूर परिवारों के बीच राशन पैकेट का वितरण किया. इस दौरान पुलिस ने क्षेमा पाथ ट्रस्ट के सहयोग से 200 गरीब-मजदूर परिवारों तक राशन पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: व्हॉट्सएप यूजर्स डरे नहीं, सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकेंगे नए नियम : रविशंकर प्रसाद