ETV Bharat / city

कुंडली बॉर्डर पर फंसे ऑक्सीजन ट्रक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:35 AM IST

कुंडली बॉर्डर पर जाम में फंसे ऑक्सीजन ट्रक को अस्पतालों तक समय पर पहुंचाने में पुलिस काफी मदद कर रही है. अलीपुर थाना पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन टैंकर को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों तक पहुंचाया.

xygen trucks stuck near kundli border
कुंडली बॉर्डर पर अटका ऑक्सीजन ट्रक

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में वैसे ही कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है और ऐसे में जो ऑक्सीजन टैंकर आ रहे हैं, वो भी जाम में फंस जा रहे हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि जाम में फंसे ऑक्सीजन ट्रक को अस्पतालों तक समय पर पहुंचाने में पुलिस काफी मदद कर रही है. वहीं. अलीपुर थाना पुलिस ने कुंडली बॉर्डर के केएमपी के पास फंसे ऑक्सीजन ट्रक को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों तक पहुंचाया.

कुंडली बॉर्डर पर अटका ऑक्सीजन ट्रक

अलीपुर पुलिस स्टेश को सूचना मिली कि ऑक्सीजन ट्रक कुंडली बॉर्डर पर केएमपी के पास फंसा हुआ है. सूचना मिलते ही एसएचओ अलीपुर, ERV कर्मचारी और गश्त पर उपलब्ध मोटरसाइकिलों के साथ केएमपी के पास पहुंचे. रास्ते में पुलिस को जहां पर भी ऑक्सीजन से भरे हुए ट्रक ट्रैफिक में फंसे हुए दिखाई दिए उस जगह पर ग्रीन कॉरिडोर बना कर उन ट्रकों को वहां से निकाला गया. साथ ही अलग-अलग जगहों पर भेजा गया. इसमें से कुछ ट्रक जीटीबी हॉस्पिटल और कुछ ट्रक अशोक विहार के दीपचंद बंधु अस्पताल पहुंचाए गए.

ये भी पढ़ें : ऑक्सीजन-दवा के नाम पर ठगी कर रहे साइबर अपराधी, बचाव के लिए बरतें यह सावधानियां

सात ऐसे ट्रक थे जो दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर अलीपुर थाना पुलिस ने पहुंचाए. सभी ट्रक सिंघु बॉर्डर पर ट्रैफिक में फंस गए थे. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने सैकड़ों लोगों की जान बचाने में मदद की.

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में वैसे ही कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है और ऐसे में जो ऑक्सीजन टैंकर आ रहे हैं, वो भी जाम में फंस जा रहे हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि जाम में फंसे ऑक्सीजन ट्रक को अस्पतालों तक समय पर पहुंचाने में पुलिस काफी मदद कर रही है. वहीं. अलीपुर थाना पुलिस ने कुंडली बॉर्डर के केएमपी के पास फंसे ऑक्सीजन ट्रक को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों तक पहुंचाया.

कुंडली बॉर्डर पर अटका ऑक्सीजन ट्रक

अलीपुर पुलिस स्टेश को सूचना मिली कि ऑक्सीजन ट्रक कुंडली बॉर्डर पर केएमपी के पास फंसा हुआ है. सूचना मिलते ही एसएचओ अलीपुर, ERV कर्मचारी और गश्त पर उपलब्ध मोटरसाइकिलों के साथ केएमपी के पास पहुंचे. रास्ते में पुलिस को जहां पर भी ऑक्सीजन से भरे हुए ट्रक ट्रैफिक में फंसे हुए दिखाई दिए उस जगह पर ग्रीन कॉरिडोर बना कर उन ट्रकों को वहां से निकाला गया. साथ ही अलग-अलग जगहों पर भेजा गया. इसमें से कुछ ट्रक जीटीबी हॉस्पिटल और कुछ ट्रक अशोक विहार के दीपचंद बंधु अस्पताल पहुंचाए गए.

ये भी पढ़ें : ऑक्सीजन-दवा के नाम पर ठगी कर रहे साइबर अपराधी, बचाव के लिए बरतें यह सावधानियां

सात ऐसे ट्रक थे जो दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर अलीपुर थाना पुलिस ने पहुंचाए. सभी ट्रक सिंघु बॉर्डर पर ट्रैफिक में फंस गए थे. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने सैकड़ों लोगों की जान बचाने में मदद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.