नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने क्राइम और कोविड-19 की समीक्षा बैठक की. इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 2 आम नागरिकों और वेस्ट और आउटर-नार्थ जिला के पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया.
इस दौरान तिलक नगर के आशीष बोहरा और संदीप छाबड़ा नाम के दो आम नागरिकों को सम्मानित किया गया. इन्होंने एक मामले में दो घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया था. इनमें से एक की मृत्यु हो गई, परंतु समय पर हॉस्पिटल पहुंचने के चलते दूसरे व्यक्ति की जान बच गई थी.
साइबर सेल को भी रिवॉर्ड
एक अन्य मामले में पुलिस की साइबर सेल ने अलग अलग फर्म से की गई साढ़े तीन करोड़ की हेराफेरी के मामले का खुलासा करते हुए 7 लोगों को लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें पुणे में काम करने वाला एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी शामिल था.
शाहबाद डेयरी पुलिस टीम को भी सम्मान
तीसरे मामले में शाहबाद डेयरी की पुलिस टीम ने एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया था. इससे पूछताछ के बाद मेरठ में एक इंटरेस्टे आर्म्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया और वहां से काफी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ था.
इन सभी मामलों का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिवॉर्ड दिया गया और साथ ही एक व्यक्ति की जान बचाने जैसा बहादुरी भरा कार्य करने के लिए 2 आम नागरिकों को भी सम्मानित किया गया.