नई दिल्ली: त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस डीडीएमए की गाईडलाईन्स को सख्ती से पालन करवाने में लगी हुई है, इसी क्रम में पुलिस लापरवाह हो रहे लोगों का चालान करती दिखी. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कल दिन भर में 178 चालान किए गए हैं, जिनमें से सिर्फ मास्क न पहनने को लेकर 160 चालान किए गए हैं.
पुलिस के अनुसार मास्क न पहनने को लेकर की गई कार्रवाई के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन को ले कर दो, जबकि शराब, पान और गुटखा के सेवन को लेकर 16 चालान किया गया है. पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल से लेकर आठ नवंबर तक मास्क ना पहनने को लेकर दो लाख 79 हजार 198 चालान किए जा चुके हैं.
वहीं सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन को लेकर 30379 चालान हो चुका है. साथ ही पब्लिक गैदरिंग को लेकर भी 1464 चालान पुलिस टीम कर चुकी है. यहां वहां थूकने को लेकर 1685, नशीले पदार्थों के सेवन के मामले में कुल 3046 चालान किए जा चुके हैं, जबकि टोटल चालानों की संख्या तीन लाख 15 हजार 772 तक पहुंच गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप