नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में इस समय अनलॉक 1 लगा हुआ है. राजधानी दिल्ली में पुलिस लोगों से अनलॉक 1 के नियमों का पालन करवाने की पूरी कोशिश कर रही है.
जागरूक किए लोग
दक्षिणी पश्चिमी जिले के सफदरजंग एंक्लेव थाने की पुलिस एम्स ट्रॉमा सेंटर के पास पिकेट लगाकर लोगों को जागरूक करती नजर आई. इस दौरान पुलिस ने लोगों से केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक एक बाइक पर एक ही व्यक्ति के सवार होकर चलने की अपील की ताकि समाजिक दूरी बनी रहे और कोराना वायरस से बचा जा सके.
कई जवानों की गई जान
राजधानी दिल्ली पुलिस कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालते हुए आम लोगों से नियमों का पालन करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. कोरोना से संक्रमित होने के चलते कई पुलिस के जवानों की मौत भी हो चुकी है. बावजूद इसके दिल्ली पुलिस आम जनता की सेवा कर रही है और नियमों का पालन भी करवा रही है.