नई दिल्ली : द्वारका जिले के पीओ और जेल बेल सेल की पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे तीन भगोड़ों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान आगरा के सिकंदरा के रहने वाले राजकुमार उर्फ राजू, मीणा देवी उर्फ हिमानी और उत्तम नगर के चेतन उर्फ बाली के रूप में हुई है. राजकुमार और मीना देवी दहेज के मामले के भगोड़े हैं, वहीं चेतन चोरी के एक मामले में पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.
ये भी पढ़ें : चाइनीज मांझा पर द्वारका पुलिस का एक्शन, धारदार अवैध मांझा बेच रहे चार दबोचे गए
डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, भगोड़ों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने थानों, कोर्ट और जेल के रिकार्ड्स की जांच कर सूत्रों को सक्रिय किया. इसमें उन्हें द्वारका कोर्ट की तरफ से भगोड़ा घोषित किये गए दो आरोपियों के बारे में जानकारी मिली.
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों आगरा के सिकंदरा में रह रहे हैं. जिस पर पुलिस ने आगरा के सिकंदरा इलाके से छापा मारकर राजकुमार और मीणा देवी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उत्तम नगर थाने में साल 2017 में दर्ज दहेज के एक मामले में पुलिस से बचने के लिए वे अपना नाम और पता बदल कर रह रहे थे.